सपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक तिहाई उम्मीदवारों के नाम किये घोषित।
(मुजाहिद खां):02 मई को आये पंचायत चुनाव के नतीजों में जहाँ सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता ने आईना दिखाया और जीत के दावे खोखले साबित हुए वहीं निर्दलीयों के बाद सबसे ज़्यादा सीटे हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी रही।जिसकी जीत ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जिसको लेकर पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए जोड़तोड़ में जुट गई और माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की अधिसूचना इसी महीने जारी हो सकती है।प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की 75 सीटें हैं जिसको लेकर कुछ जगहों पर जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से की गई है तो कहीं इसका ज़िम्मा पार्टी के ज़िम्मेदारों और जिला इकाइयों को सौंपा गया है।जिसके चलते लगभग एक तिहाई उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई और बाकी जगहों पर बीजेपी में सेंध लगाकर जोड़तोड़ का मंथन चल रहा है।साथ ही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने के भी आरोप लग रहे हैं।
फिलहाल सपा ने जिन एक तिहाई उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है उनमें लखनऊ एससी महिला रिज़र्व सीट से विजयलक्ष्मी सपा विधायक अमरीश पुष्कर की पत्नी को,आज़मगढ़ से दुर्गा यादव के बेटे विजय यादव को,देवरिया से पूर्व जिलाध्यक्ष राम इकबाल यादव की पुत्रवधू शैलजा यादव को,अमरोहा से पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली की पत्नी सकीना बेगम को,हमीरपुर से वन्दना यादव को,कुशीनगर से बसपा के पूर्व सांसद बालेश्वर यादव की बेटी रीता यादव को,उन्नाव से मालती रावत को,फिरोजाबाद से रुचि यादव,वाराणसी से चंदा यादव को,मैनपुरी से अंशुल यादव,गाज़ियाबाद से समाजवादी और लोकदल ने मिलकर नसीमा बेगम को,कानपुर देहात से राम सिंह यादव को,जौनपुर से निशा यादव को,श्रावस्ती से अनुराधा यादव को,ललितपुर से अतुल देवी यादव को,बरेली से विनीता गंगवार को,सन्त कबीर नगर से बीजेपी के बागी बलिराम यादव को,संभल से प्रीति यादव को,सिद्धार्थनगर से पूजा यादव को और सीतापुर से अनीता यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया है।