रामपुर (जदीद न्यूज़) l इडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला सदर फारूक़ मियां ने अपने तहरीरी बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी के शासन काल में जो भी कार्य किये गये हे वो गलत थे या सही थे आखिरकार इस भ्र्ष्टाचार का जिम्मेदार कौन है।

कहा कि क्या सपा के डर से प्रशासनिक अधिकारी भी डर के साये में कार्य कर रहे थे?फारूक़ मियां ने कहा कि अगर सपा के शासन काल में कददावर नेता व उनके सहयोगी भ्र्ष्टाचार में लिप्त थे तो उससे कहीं ज़्यादा रामपुर ज़िला प्रशासन के अधिकारी जिम्मेदार हैं।

कहा कि क्या जिला प्रशासन सपा की सरकार में सोया हुआ था जितने गुनहगार सपा के कददावर नेता व उनके सहयोगी है उतना ही गुनाहगार उस वक़्त का जिला प्रशासन है कयोकि जो भी कार्य रामपुर में हुए हैं जिला प्रशासन के सामने हुए हैं।कहा कि ऐसे भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ़ कोई कार्यवाई क्यों नही हुई।

फारूक़ मियां ने मौजूदा प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि ऐसे भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here