सपा से नसरीन जहाँ और भाजपा से ख्यालीराम लोधी ने किया नामांकन।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 03 जुलाई को होगा मतदान।

रामपुर(मुजाहिद खाँ):जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी से नसरीन जहाँ और भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी ख़्याली राम लोधी ने नामांकन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए जिसमें निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट में सपा प्रत्याशी नसरीन जहां ने नामांकन कराया वहीं भाजपा प्रत्याशी ख्यालीराम लोधी ने नामांकन किया।इसके अलावा वार्ड 4 से जिला पंचायत सदस्य अमरजीत सिंह ने भी नामांकन किया।
जिले के प्रथम नागरिक की कुर्सी के लिए 3 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे।जिसको लेकर शनिवार को नामांकन हुआ नामांकन की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ जोकि निर्वाचन अधिकारी भी हैं और एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी और उधोग विभाग के उपायुक्त एसके शर्मा एआरओ बनाए गए हैं।नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट व अन्य स्थानों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था और मजिस्ट्रेट तैनात थे।साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई थी।दोनों प्रत्याशियों ने निर्धारित समय पर कलेक्ट्रेट में नामांकन कराया इसके अलावा अमरजीत सिंह ने भी नामांकन कराया।
पंचायत अध्यक्ष के लिए सियासी सरगर्मियां चरम पर हैं भाजपा और सपा दोनों ही अपने दमखम से चुनाव लड़ रही है सपा के प्रत्याशी के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और कानपुर से विधायक अमिताभ वाजपेई शुक्रवार देर शाम रामपुर पहुंच गए थे और सुबह प्रत्याशी के साथ ही कलेक्ट्रेट तक पहुंचे जहां उन्हें बाहर ही रोक दिया गया प्रत्याशी व तीन लोगों को ही अंदर जाने दिया गया इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी को प्रत्याशी बनाया है जो कि साल 2000 में भी अध्यक्ष चुने गए थे जिसके लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री से लेकर सत्ता के कई दिग्गज जीत के लिए अपनी ताकत लगा चुके हैं।
रामपुर में जिला पंचायत के कुल 34 सदस्य हैं इनमें सपा समर्थित 11 और भाजपा के 7 सदस्य निर्वाचित हुए थे इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के तीन और कांग्रेस का एक सदस्य चुनाव जीता था साथ ही जिला पंचायत में इस बार 12 सदस्य निर्दलीय निर्वाचित हुए है।शुक्रवार को हुए नामांकन के बाद 29 जून नामांकन वापस लेने की तिथि है तथा 3 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन नतीजे घोषित कर जिला पंचायत अध्यक्ष का ताज पहना दिया जाएगा।अब देखना होगा कि भाजपा सत्ता के बल पर आजम खां के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब होती है या आजम खान का दबदबा उनके जेल में रहने के बाद भी बरकरार रहता है।
राम गोविंद चौधरी,नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है 2022 में सपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
वहीं कानपुर से सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने कहा कि
जितनी लम्बी मुकदमों की फेहरिस्त इनके मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की है,इतनी शायद उत्तर प्रदेश में किसी अपराधी की नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here