सय्यद हम्माद अली ने पहली बार में ही नीट की परीक्षा पास कर किया शाहबाद का नाम रोशन

शाहाबाद (रामपुर) नगर के सैयद हम्माद अली पुत्र श्री नजमत अली निवासी मोहल्ला सादात ने वर्ष 2023 के नीट परीक्षा में प्रथम बार में ही 662 अंक प्राप्त कर शाहबाद का नाम और अपने माता पिता व परिवार का व पूरे क्षेत्र में शाहबाद का भी नाम रोशन किया, सय्यद हम्माद अली का पूरा परिवार शिक्षित है जिसमें उनके पिता शाहबाद के ही राजकीय इंटर कॉलेज में बायोलॉजी के अध्यापक हैं सय्यदहम्माद अली ने प्रारंभिक शिक्षा नगर के इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल से प्राप्त की ,उसके बाद की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हासिल की वर्ष 2023 में सैयद अहमद अली ने इंटर की परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से प्राप्त कर 90% अंक हासिल किए और नीट में 662 अंक पहली बार में ही प्राप्त किए जो कि एक बहुत बड़ी बात है इससे इनके परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है और लोग उनके घर पहुंचकर मुबारकबाद दे रहे हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here