शाहाबाद (जदीद न्यूज़ ) बीती रात ज्ञान ज्योति मोंटेसरी स्कूल में जर्नलिस्ट एसोसिएशन शाहबाद की ओर से सभी पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सबकी सहमति से पदों का वितरण हुआ
बैठक में पूर्व अध्यक्ष शराफत हुसैन और संरक्षक श्री सखावत अली की अध्यक्षता में सर्व समिति से राजीव कुमार भटनागर को एसोसिएशन का अध्यक्ष सा सम्मान बनाया गया और सिफत मियां को महासचिव शाहनवाज अली को वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीम खान को कोषाध्यक्ष आफताब बेको प्रवक्ता शावेज को कनिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता को संगठन मंत्री व मुस्तफा अली को विधिक सलाहकार के के पद से सम्मानित किया
इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार संगठन के प्रति मजबूत करने के लिए रखें अंत में राजीव भटनागर अध्यक्ष महोदय ने संबोधन में कहा कि संगठन एक ऐसा बल है जो सभी बलों पर भारी पड़ता है तो हमें इस एसोसिएशन के माध्यम से इस संगठन को और बल देना है और सभी जुल्मो का एक साथ मिलकर मुकाबला करना है इस प्रकार के विचार रखकर सभी का आभार व्यक्त किया और बाद में मीटिंग का समापन किया इस मौके पर पदाधिकारियों के साथ हर्षित माली, जहीर खान, विशाल जोशी और अन्य पत्रकार साथी भी शामिल हैं