विलाप करते मृतक किशोरी के परिजन

रामपुर: कोतवाली शाहबाद क्षेत्र में टांडा गांव में सोमवार सुबह को राजकुमारी को ट्रक ने टक्कर मारदी थी। इस दुर्घटना में किशोरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।

मृतक किशोरी के चाचा शिवलाल ने थाना शाहबाद पर आकर तहरीरी सूचना दी कि आज उसकी भतीजी राजकुमारी उम्र 16 वर्ष अपनी साइकिल से दुकान से सामान लेकर घर आ रही थी, समय सुबह करीब 07ः30 बजे आंवला की तरफ से आ रहे ट्रक नं0-एचआर55एफ7900 के चालक सहारूद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम पैपन थाना वजीरगंज जनपद बदायूं ने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी भतीजी की साईकिल में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। ट्रक चालक को मौके पर मौजूद लागों की मद्द से पकड लिया। तथा धारा 279/304ए/427 भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here