रामपुर l (जदीद न्यूज) सादात ए ख़ुरमे शरीफ का 251 उसे मुबारक 19 दिसंबर से शुरू होगा जोकि चार रोज चलेगा जिसमें रामपुर के ही नहीं प्रदेश हिंदुस्तान और मुल्क के बाहर के भी मुरीद और ज़ायरीन भी शामिल होंगे और रूहानी फ़ैज़ हासिल करेंगे।
सज्जादा नशीन सैयद मुस्तफा शाह मियां चिश्ती निजामी मुतावल्ली मजार खुरमा शरीफ ने बताया की हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के रोजा मुबारक की ज़्यारत में दस्ते मुबारक से 17 बीज खुर्मो के मिले थे जिसके लिए हुकुम था तुम जहां क़याम करो वहां इसे बो देना यह दुनिया में सिर्फ मेरे यहां या तुम्हारे यहां होंगे और यह तुम्हारी होगी।
इसके बाद आप हिंदुस्तान तशरीफ लाए और शहर मुस्तफाबाद उर्फ जिला रामपुर को अपना मसकन बनाया।
जोकि आज भी खुर्मो के दरख़्त हज़रत की आरामगाह पर मौजूद हैं।इसके अलावा नायब सज्जादा नशीं सय्यद फहद मिया ने हज़रत की ज़िंदगी पर रौशनी डालते तफसील से करामात भी बताई।