रामपुर (जदीद न्यूज) lरामपुर में सपा सांसद आज़म खान के करीबी मसूद उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुड्डू मसूद सार्वजनिक सम्पत्ति नुक़सान अधिनियम में काफी समय से वांछित चल रहे थे।जिन पर एसपी की ओर से 25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया गया था।कोर्ट ने गुड्डू मसूद की कुर्की के नोटिस भी जारी कर रखे थे।गुड्डू मसूद पर थाना कोतवाली,थाना गंज ओर थाना अजीमनगर में धारा 420,467,468,471,447,201,120बी भादवि व 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम के तहत लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज थे।जिसको लेकर पुलिस को उनकी काफी तलाश थी।अब पुलिस ने उनको गिरफ्तार करके रामपुर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
सार्वजनिक सम्पत्ति नुक़सान अधिनियम में वांछित गुड्डू मसूद को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
284
उप जिलाधिकारी ने गोद लिए गांव में कुपोषण बच्चों की ,करी...
उप जिलाधिकारी ने गोद लिए गांव में कुपोषण बच्चों की करी जांच और विद्यालय में बच्चों को बांटे फल और बिस्किट
शाहबाद (रामपुर)...