सासंद व महापौर ने किया परशुराम प्रतिमा का शिलान्यास

शाहबाद (रामपुर) शहाबाद में लश्करगंज रोड पर बन रहे इंग्लिश मीडियम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को भगवान परशुराम की प्रतिमा का शिलान्यास संपूर्ण विधिविधान के साथ किया गया। शनिवार को प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा के हाथों यह शिलान्यास किया जाना था, लेकिन उनका कार्यक्रम अचानक रद हो गया। जिस पर रामपुर के सांसद घनश्याम सिंह लोधी और बरेली के महापौर डा. उमेश गौतम ने शिलान्यास की औपचारिकताएं पूरी कीं। कॉलेज की कार्य समिति में अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, व्यवस्थापक वेदप्रकाश गुप्ता व प्रधानाचार्य रामसेवक शर्मा के कॉलेज निर्माण में चल रहे प्रयासों व योगदान पर बधाई दी। कहा कि कार्यसमिति के प्रयासों से समाज को एक अभूतपूर्व विद्यालय मिलने जा रहा है। यह विद्यालय यहां के बच्चों के भविष्य की नींव साबित होगा। यह समाज को विद्वान विद्यार्थी प्रदान करेगा। उन्होंने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here