Ram
मृतक का आधार

रामपुरl (जदीद न्यूज) नागरिक संशोधन बिल पर वरिष्ठ नेता कांग्रेस आसिम खान ने अपने बयान में कहा सिर्फ मुसलमानो को भारत की नागरिकता से वंचित रखना संविधान की आत्मा पर हमला है आसिम खान ने कहा कि भारतीय संविधान की सुंदरता यही है कि वो हर एक नागरिक को जाती धर्म से ऊपर उठकर बराबरी का अधिकार और सम्मान देता है बीजेपी और संघ आसाम में 19लाख लोग जो nrc से बाहर रह गए जिसमे 3 लाख मुस्लिम और 16 लाख हिन्दू है सिर्फ हिन्दू परिवारो को नागरिकता देने के लिये भारत के संवैधानिक और लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने पर आमादा है,

उन्होंने कहा बीजेपी और संघ देश को जाती और धर्म के नाम पर बांटना चाहते है,,आसिम खान ने कहा कि अफगानिस्तान बंगला देश और अफगानिस्तान से हिन्दुस्तान अब कोई मुसलमान आने वाला नही है जो यहाँ रह रहे है उनमें से एक भी मुस्लिम हिन्दुस्तान छोड़कर कही जाने वाला भी नही है, आसिम खान ने कहा देश बेरोज़गारी की मार झेल रहा है इसलिये इस तरह के नफरत फैलाने और धार्मिक उन्माद भड़काने वाले मुद्दे पैदा कर देश की जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है जिन मुसलमानों ने इस मुल्क को सजाया संवारा इसकी चार दिवारी बनाने का काम किया हज़ारो बलिदान दिये बीजेपी और संघी विचार धारा उन्ही हाथों को काटना चाहती है जो हम किसी कीमत होने नही देगे

उन्होंने तमाम समाजी धार्मिक और राजनीतिक नेताओ और दलों से विशेष कर सेकुलर हिन्दू भाइयों से इस मसले पर आगे आकर विरोध करने और इस घोर अन्याय के खिलाफ लड़ने की अपील की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here