सीएचसी पर असुविधाओं का बोलबाला, गंभीर मरीजों को भी नहीं मिलता स्ट्रेचर
शाहबाद (Rampur) सरकार एक और स्वास्थ सेवाओं को दुरुस्त बनाने में हर मुमकिन कोशिश कर रही है। उधर सीएचसी शाहबाद में तैनात स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार सरकार की मंशा को दरकिनार कर मरीजों को इलाज के नाम पर रेफर लेटर और बेशुमार किल्लतो का सामना करना पड़ता है।रविवार को शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर ग्राम रामपुरा पर आपस में बाइको की भिड़ंत में हुए एक्सीडेंट में पांच लोग घायल इलाज के लिए आए, जहा उनको प्राथमिक इलाज के बाद विकलांग सहित कुल चार मरीजों वीरपाल, तालिम,जयवीर, अमन निवासी जगेसर को रामपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सीएचसी के स्वास्थ कर्मचारियों की लापरवाही के चलते फ्रेक्चर और हेड इंजरी जैसे मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से उनके तीमारदारों हाथो पर लेकर एंबुलेंस तक पहुंचा रहे थे। सीएचसी पर स्वास्थ कर्मियों की इस लापरवाही से मरीजों को दुश्वरियों से दो चार होना पड़ता है।