रामपुर l (जदीद न्यूज) समाजवादी पार्टी दफ्तर दारुल आवाम पर सांसद आज़म खान ने सैंकड़ो की तादाद में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

अपने सम्बोधन में आज़म खान कई मुद्दों पर बोले। वहीं सीएबी के प्रदर्शन पर आज़म खान ने समर्थन का ऐलान किया। आज़म खान ने कहा कि आज मीटिंग में जैसा मैंने पहले कहा था कि ताकत की बुनियाद पर ये बिल बना है वो सच है।

जो लोग सत्ता में है क़ानून बना सकते है। लेकिन यह संविधान के बेसिक कांसेप्ट के खिलाफ है। ये हिन्दू मुस्लिम का नही है जो रंग दिए जाने की कोशिश है वो गलत है। ये असंवैधानिक कानून के खिलाफ लोगो का गुस्सा है। छात्रो का है नोजवानो का है। बेरोजगारो का है। छात्रो ने धर्म और जात नही देखी है। हम सब साथियों का दर्द समझ सकते है। हम उनके साथ है।

आज़म खान ने कहा कि साँप कभी किसी को नही काटता जब तक उसे ये डर न हो कि मैं मार दिया जाऊंगा। अगर देशवासियों में ये डर पैदा हो रहा है कि कानून उनकी भलाई के लिए नही बना बल्कि उनको परेशान करने के लिए बना है, ऐसा न हो कि बात इतनी बढ़ जाये कि फिर वापसी मुम्किन न हो, इसे प्रतिष्ठा का सवाल बनाना ही नही चाहिए।

आज़म खान ने कहा कि कल समाजवादी पार्टी का धरना प्रदेश व्यापी प्रस्तावित है लेकिन ज़िला प्रशासन ने इजाज़त नही दी है।

अब्दुल्ला आज़म का निर्वाचन रद्द होने पर आज़म खान बोले कि हम सच को साबित करने में नाकाम रहे। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है वहाँ से इंसाफ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here