शाहबाद( रामपुर) नगर कोतवाली शाहाबाद में सीओ व उप जिला अधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के साथ एनसीआर व सी ए ए को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की बैठक की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की

कोतवाली शाहाबाद में दोपहर बाद लगभग 4:00 बजे कोतवाली परिसर में देश में चल रहे सी ए ए व एनआरसी के विरोध प्रदर्शन को लेकर सलोनी अग्रवाल व उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा ने एक मुस्लिम समुदाय की बैठक बुलाई, बैठक में प्रवीण कुमार वर्मा ने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा चलाए गए सी ए ए व एनआरसी कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है

इस कानून में भारत का मुस्लिम समुदाय पूरी तरह सुरक्षित है और मुसलमान को किसी बात से डरने या घबराने की जरूरत नहीं जो भी व्हाट्सएप ट्यूटर फेसबुक या अन्य किसी सोशल मीडिया के माध्यम से जो भी अफवाह आ रही हैं अफवाहों के बहकावे में ना आए यहां पर शांति व्यवस्था बनाए रखें बताया कि एनआरसी में रहने के लिए आप सभी लोगों को अपने दस्तावेज दिखाने होंगे जिसके लिए आप अपने दस्तावेज पूरे करें,

बैठक में नगर व क्षेत्र के सभी इमामा व मौलानाओं को बुलाकर शामिल किया गया इसमें मौलानाओं ने कहा कोई भी विरोध प्रदर्शन अगर होता है तो तो शांति के साथ किया जाएगा जिससे शाहबाद की गंगा जमीन तहसील तहजीब कायम रहे बाद में सीईओ सलोनी अग्रवाल ने कहा की अगर कोई भी असामाजिक तत्व सी ए ए व एनआर सी को लेकर शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करें तो आप प्रशासन को किसी भी समय सूचित करें,

प्रशासन आपकी सहायता के लिए व शांत माहौल बनाने के लिए 24 घंटे तत्पर है अगर कोई ऐसा व्यक्ति पाया गया जो माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी अंत ने कहा जिस तरीके से शाहाबाद के लोगों ने पीछे सहयोग किया है

हम आगे भी कामना करते हैं कि ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा अंत में बैठक में सभी सम्मानित मुस्लिम समुदाय के लोग का आभार व्यक्त किया और बैठक का समापन कर दिया गया मौके पर उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार वर्मा आई ए एस, सीओ सलोनी अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी, उपनिरीक्षक रईस अहमद, कांस्टेबल नृपेंद्र, सिंह खानचंद सिंह, नरेंद्र सिंह व समस्त पुलिस स्टाफ मुस्लिम समुदाय में मुफ्ती निजामुद्दीन मुक्ति शमीम अहमद मौलाना ताहिर हुसैन हाफिज वसीम आलम, मौलाना शावेज़ अहमद, मौलाना अनीस अहमद आदि दर्जनों लोग शांति समिति की बैठक में शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here