रामपुर (जदीद न्यूज) lमुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में खेलों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला क्रीड़ा अधिकारी नवीन कुमार से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि शहर के क्रीड़ा स्टेडियम में नियमित रूप से साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए तथा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए नियमानुसार शुल्क भी निर्धारित करें ताकि शुल्क से खेल उपकरणों का रखरखाव एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
खेल दिवस के अवसर पर वर्चुअल तरीके से जनपद के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी विस्तृत रूपरेखा तैयार कराने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया तथा कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के क्षेत्र में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में प्रतिभाग करके बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम में स्थापित जिम हॉल में एसी स्थापित कराने के लिए भी निर्देशित किया।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विकसित किए गए खेल के मैदानों का भी मानकों के अनुरूप संचालन कराने एवं उनके रखरखाव के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला क्रीडा अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारीनएवं समिति के नामित सदस्य भी मौजूद रहे।