सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
शाहाबाद (रामपुर) शनिवार को शहाबाद तहसील परिसर में सी डो ओ नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से देहात के शिकायतकर्ता एवं नगर क्षेत्र से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में आए ,पूरे संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 28 शिकायत पत्र आए जिसमे दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दियाl बाकी बची शिकायतों को संबंधित विभाग को भेज कर जल्द से जल्द शिकायतों का समाधान करने का आदेश दिया व शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि आपकी शिकायतें जल्द ही समाधान किया जाएगा l
इस मौके पर सी डी ओ नंदकिशोर कलाल के साथ एडिशनल एसपी संसार सिंह , ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जैन , डी डी ओ मंसाराम राठौर , सी एम ओ एसपी सिंह ,उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, क्षेत्राधिकार कीर्ति निधि आनंद, प्रभारी निरीक्षक अनुपम शर्मा, एसडीओ महेंद्र सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे l