सीडीओ व सीएमओ ने सी एच सी का किया औचक निरीक्षण ,पाई कमियां, जताई नाराजगी
शाहबाद (रामपुर) सीडीओ नंदकिशोर कलाल व सीएमओ एसपी सिंह ने समाधान दिवस के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचा परखा सफाई व्यवस्था को देख सीडीओ ने जताई नाराजगी ओपीडी कक्ष एवं सभी का निरीक्षण किया ,निरीक्षण में प्रसव कक्ष औषधि भंडार भी चेक किया और रजिस्टर भी चेक किए मरीजों से हाल जाना ,निरीक्षण के दौरान दो डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए
जिनका वेतन रोकने के आदेश दिए और अधीक्षक से नाराजगी जाहिर की उनकी मैनेजमेंट में बहुत सारी कमियों पर फटकार लगाई, कमियों को सुधारने को आदेश दिए और बताया कि अगर ऐसा लगातार पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी l