सीतापुर पत्रकार हत्या के विरोध में पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन  सैफनी ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
डीजीपी के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को जल्द जल्द से गिरफ्तार करने की मांग

शाहाबाद (रामपुर)उत्तर प्रदेश की जनपद सीतापुर की तहसील महोली के तहसील संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई को एक खबर प्रकाशित करने से भड़के कुछ दबंगों द्वारा 8 मार्च को दिनदहाड़े सरेआम गोलियों से निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर प्रदेश भर के सभी पत्रकारों में रोष व्याप्त है उसी के संबंध में मंगलवार सुबह पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड शाहबाद इकाई सैफनी के नगर अध्यक्ष गुलशद अली के नेतृत्व में संगठन द्वारा डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस के नाम थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग और पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिवार को 5 करोड़ मुआवजा दिलाए जाने एवं पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाने की मांग की गई

इस अवसर पर पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन इकाई सैफनी नगर अध्यक्ष गुलशद अली, महासचिव नईम आजाद, कोषाध्यक्ष रामसेवक रस्तौगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिंहराज सागर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जोशी, प्रवक्ता महफूज वारसी, वरिष्ठ सदस्य अरविंद मौर्य आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here