सीतापुर में पत्रकार की हत्या के विरोध में शाहबाद पत्रकार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन , आर्थिक मदद के साथ आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की उठाई मांग
………
शाहबाद (रामपुर)सीतापुर जनपद के महोली तहसील संवाददाता राघवेंद्र बाजपई की निर्मम हत्या करने के विरोध में शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजि. के पदाधिकारियों ने डीजीपी के नाम कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
रविवार को शाहबाद में शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आफताब के नेतृत्व में सभी पत्रकार एकजुट होकर कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने सीतापुर जनपद में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपई के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। इसको लेकर पत्रकार संगठन ने डीजीपी के नाम कोतवाल पंकज पंत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पत्रकार के परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक मदद के साथ एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पत्रकार के हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वही शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पत्रकारों ने पूरे प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए पत्रकारों के साथ होने वाली छुटमुट घटनाओं को भी गंभीरता से लेने की मांग की। इस अवसर पर संरक्षक सखावत अली, संस्थापक अंकित गुप्ता, महासचिव सिफत मियां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एहसान खां, उपाध्यक्ष राजीव भटनागर, उपाध्यक्ष शराफत हुसैन, प्रवक्ता शाहनवाज अली, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता के साथ महिला सभा की अध्यक्ष नेहा गुप्ता मौजूद रही।