फोटो SY24 द्वारा ली गई है.

विकास कुमार नई दिल्ली

बीते बुधवार को सीरिया के संकट की एक दर्दनाक वीडियो को जारी किया गया। इस वीडियो में एक 7 साल की बच्ची अपनी 5 साल की छोटी बहन को बचाते हुए देखी जा सकती है । यह दर्दनाक हादसा अहिरा नाम के शहर में हुआ जो इदलिब प्रान्त का हिस्सा है। यह शहर सरकार विरोधियों के अंतिम गढ़ में से एक है। सीरिया की रूस समर्थित सेना के हवाई हमले के कारण यहाँ यह दर्दनाक वाकया हुआ। लोकल समाचार एजेंसी SY24 द्वारा ली गई इस वीडीओ में एक रोते हुए पिता को देखा जा सकता है जो अपनी तीन बेटियों को हवाई हमले से क्षतिग्रस्त इमारत में बचाने का  प्रयास करता दिख रहा है। उक्त वीडीओ में उसकी एक बेटी, रेहमान जो 5 साल की है अपनी 7 महीने की छोटी बहन को हाथों से पकड़े हुई है ताकि उसकी बहन क्षतिग्रस्त इमारत से नीचे न गिर जाए। 3 साल की तीसरी बहन रवन को तस्वीर में अपनी बड़ी बहन रेहमान के पीछे देखा जा सकता है। उक्त वाक़ये में केवल छोटी बहन को ही बचाया जा सका। बड़ी बहन रेहमान 5 की मौत इमारत के मलबे के नीचे दबने के कारण हो गई और रहम 3 ने अपना दम अस्पताल में तोड़ दिया।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार द्वारा जारी किए गए आकलन के अनुसार अप्रैल के बाद हुई सरकारी कार्यवाही में अबतक 450 लोगों की मौत हो चुकी है और बीते 10 दिनों में हुए हवाई हमलों में लगभग 100 लोगों ने अपनी जान गवाईं हैं। जबकि सेव द चिल्ड्रन के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल के बाद बढ़े हमलों में बच्चों की तादाद काफी ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here