
-कई वर्षों से है जलमग्न, तालाब जैसी है स्थिति।
-तीन विद्यालयों का है मुख्य मार्ग जिनमें हजारों शिक्षार्थी अध्यनरत हैं।
-श्री गोविन्द इण्टर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालयों के आवागमन का मुख्य मार्ग है।
सैफनी(रामपुर)।किसी नगर या गांव की प्रगति में सड़कों व संपर्क मार्गों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
सड़को मार्ग से ही एक गॉव को दूसरे गांव से और राजमार्गों से जोड़ा जाता है।
यातायात के आवागमन से रोजगार के अवसर मिलते हैं। यदि किसी गॉव में आवागमन मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो जाए तो उस गांव के निवासियों का जीवन नारकीय हो जाता है। ऐसा ही नारकीय जीवन व्यतीत करने को विवश हैं, उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत दनियापुर के निवासी।
नवसृजित नगर पंचायत सैफनी से दर्जनों गॉवों का संपर्क मार्ग है उन ग्रामों में प्रवेश का मुख्य मार्ग है।
बारिश होने के कारण अधिकांश मार्ग जलमग्न हैं क्योंकि सैफनी नगर में इन मार्गों पर जल निकासी का उचित प्रबंध नही हैं।
सैफनी से सराय महेश/छितौनी, चंद्रपुर कलां, अकबरपुर(मुरादाबाद),दनियापुर आदि गॉवों के सम्पर्क मार्ग बदहाल हैं।
जिनमे सबसे ज्यादा ख़स्ताहाल दनियापुर-सैफनी मार्ग है।जो सैफनी के मुहाने पर ही एक तालाब का रूप धारण किये हुए है। कुछ वर्ष पूर्व वहां जल संचय नहीं होता था, क्योंकि सड़क के दोनों और कच्चा नाला था जिसमे जल निकासी हो जाती थी। परंतु आबादी हो जाने के कारण सड़क के दोनों ओर का नाला समतल होता गया, और जल निकासी का मार्ग समाप्त हो गया।
इसकी सूचना श्री गोविंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विवेक कुमार शर्मा ने 18 जुलाई 2019 को जिलाधिकारी महोदय को दी ।
जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया।
परंतु एक वर्ष से अधिक गुजर जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा बल्कि मूकदर्शक बना सब देख रहा है।
ज्ञात है कि इस मार्ग पर श्री गोविंद इंटर कॉलेज एवं एक प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूल स्थित है जिनमें हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं अध्यनरत है । हालांकि इस वर्ष छात्र छात्राओं का कोरोना महामारी के कारण आवागमन नहीं है। परंतु पिछले कई वर्षों से छात्र एवं छात्राओं व ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना होता है। जिससे उनको भयंकर संचारी रोग होने की आशंकाएं बनी रहती हैं ।
दनियापुर के अलावा अन्य गांव का यह संपर्क मार्ग ,मुख्य मार्ग है जनपद मुख्यालय मुरादाबाद जाने का यह शॉर्टकट मार्ग भी है ।लेकिन पिछले कई सालों से सेफनी के नजदीक ,इस मार्ग पर बरसात के दिनों में तालाब जैसी स्थिति बन जाती है।
कस्बे के प्रधानाचार्य के अलावा अन्य समाजसेवियों ने भी इस मार्ग के निर्माण का मुद्दा जनपद के आला अधिकारियों को भी बताया
जिस पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने विगत वर्ष बरसात आने से पूर्व मार्ग को दुरुस्त कर, जल निकासी के प्रबंध का आश्वासन दिया था। परंतु 1 वर्ष गुजर जाने के पश्चात उक्त मार्ग की हालत और भी ज्यादा बदतर हो गई।
ऐसा प्रतीत हुआ की 1 वर्ष पूर्व उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए आश्वासन खोखले व बेबुनियाद थे।
ऐसे में गांव का विकास कैसे संभव है जब वहां के आवागमन हेतु मार्ग ही दुरुस्त नहीं हैं ।यदि किसी महिला को प्रसव पीड़ा हो या अन्य कोई जानलेवा बीमारी हो या आपातकालीन स्थिति हो तब ऐसे में उक्त ग्राम वासी क्या करें।