सैफनी में होली पर्व पर डीके कंस्ट्रक्शन द्वारा पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य स्वागत

शाहाबाद  (रामपुर) होली के पावन अवसर पर सैफनी नगर स्थित डीके कंस्ट्रक्शन के संस्थापक दानिश खान के कार्यालय पर डीके कंस्ट्रक्शन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फहीम अहमद अंसारी ने पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की रजिस्टर्ड इकाई का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने रंगों और उल्लास के इस त्यौहार का भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसमें आयोजक फहीम अहमद अंसारी ने पत्रकारों के समाज में योगदान की सराहना की।वरिष्ठ पत्रकार इरफान खान ने बताया, होली का यह पर्व हमारे लिए केवल रंगों का नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और समाज में बदलाव का संदेश लेकर आता है। इसी भाव के साथ सभी उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और आपस में गुलाल लगाकर व मिठाई बांटकर होली की शुभकामनाएं भेंट की

डीके कंस्ट्रक्शन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी इस मौके पर कहा कि हमारे लिए यह अनमोल अवसर है कि हम पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने सहयोगियों के अथक प्रयासों का सम्मान कर सकें। हमारी इच्छा है कि ये आयोजन भविष्य में भी ऐसे ही समाज में सद्भावना और एकता का संदेश फैलाते रहें।
समारोह का मुख्य आकर्षण रहा, विभिन्न मीडिया कर्मियों के बीच एक दूसरे के प्रति आभार और आपसी भाईचारे का भाव। आयोजन ने सैफनी में होली की उमंग को नई दिशा दी और यह साबित किया कि त्योहारों के माध्यम से समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूती मिलती है l

इस अवसर पर पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन इकाई के संस्थापक इरफान खान,अध्यक्ष ग़ुलशाद अली, महासचिव नईम आजाद,कोषाध्यक्ष रामसेवक रस्तौगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिंहराज सागर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जोशी, वरिष्ठ सदस्य अरविंद मौर्य, प्रवक्ता महफूज वारसी आदि सभी लोग उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here