सैफ़नी नगर पंचायत पर सभासदों संग चेयरमैन ने फहराया तिरंगा
संवाददाता महफ़ूज़ हुसैन
सैफ़नी/रामपुरI (जदीद न्यूज) आज सैफ़नी नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष फैजान खां एवं सभी सभासदों ने वहां पर पहुंचकर 56 वां गणतंत्र दिवस मनाया ।
विशेष तौर पर वहां सैफ़नी के अधिशासी अधिकारी श्रीमान पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ रहे और सैफ़नी नगर पंचायत के सहायक लिपिक श्री रामवीर सिंह मौजूद रहे।
इसके अलावा बहुत सारे गणमान्य लोग वहां मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष फैजान खान के पीए श्रीमान सैयद शाहजे़ब मियां ,हैदर महबूब रजा़, गुड्डू भाई, प़कज शर्मा ,अरविन्द जोशी, सय्यद मौ़ज्ज़म मियां ,शाकिर इदरीसी, एंव अन्य सभासद भी मौजूद रहे।