रामपुर l स्वतंत्रता दिवस 2020 इस बार कोविड-19 महामारी के चलते नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग और सादगी के साथ मनाया गया।सुबह 8 बजे गाँधी समाधि पर राज्यमंत्री बलदेव औलख ने ध्वजारोहण किया इस दौरान जिलाधिकारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौजूद रहा।
इसके बाद 9 बजे से शिक्षण संस्थानों और निजी व सरकारी कार्यालयों में भी झण्डा फहराया गया।इसी में रामपुर पब्लिक स्कूल नई तहसील रोड पर भी स्वतंत्रता दिवस सादगी परंतु पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम प्रधानाचार्य  प्रोफेसर एस०एम० खान ने ध्वजारोहण किया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता दिवस का महत्व वर्णित किया।साथ ही आज वर्तमान समय में चल रही इस बीमारी से लड़ने में देश की मदद कर रहे डॉक्टर्स,पुलिस कर्मी व अन्य सभी सहायकों को हार्दिक धन्यवाद दिया।सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।विद्यालय में उपस्थित न होते हुए भी विद्यार्थियों में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह पूर्ण रूप से देखने को मिला।सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पोस्टर्स व अपने विचार व्यक्त किये तथा ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया।
जौहर यूनिवर्सिटी में कुलपति ने किया ध्वजारोहण।
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान ने झंडा फहराया।और अपने सम्बोधन में देश को आज़ाद कराने वाले स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियो पर तफसील बताई।इसके साथ ही संस्थापक मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी मोहम्मद आजम खान की युवाओं के बेहतर मुस्तक़बिल के लिए तालीम के क्षेत्र में किये गए ऐतेहासिक कार्यो पर भी  तफसील से रौशनी डाली इस दौरान यूनिवर्सिटी का तमाम स्टाफ और छात्र भी मौजूद रहे।
ब्लू अम्ब्रेला स्कूल ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लू अम्ब्रेला स्कूल 36,जी जी जेल रोड नियर एम ज़फर मेमोरियल पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ झंडा फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या कुदसिया नाज़ुक ने अपने सम्बोधन में वर्तमान तथा भविष्य के बारे में जागरूक किया और कोविड-19 महामारी से बचाव के नियमों को लेकर भी जागरूक किया।इस मौक़े पर स्कूल प्रबंधक मोहम्मद तारिक़ खां, प्रधानाचार्य के अलावा सभी स्टाफ भी मौजूद रहा।
सपा दफ्तर दारुल आवाम में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ ध्वजारोहण।
बाब ए इल्म रोड पर समाजवादी पार्टी दफ्तर दारुल आवाम में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ध्वजारोहण किया गया।इस मौक़े पर देश से अंग्रेज़ो के राज को ख़त्म कर आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी याद कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौक़े पर फिरासत खां,मबरूर मियां,अशोक मिश्रा,भगवान दास,फरहान खान,राजा खान,रेहान ज़मीर खान,आसिम खान,अर्जुन यादव,गोपाल वीरेंद्र,मोहम्मद ओसामा,मोहम्मद अरसलान खान,नईम खान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here