स्तन कैंसर के मरीजों को रामपुर में ही मिलेगा बेस्ट इलाज,मैक्स कैंसर केयर ने ईश्वर नर्सिंग होम के साथ मिलकर शुरू की ओपीडी।

हर महीने के दूसरे बुधवार और शनिवार को रामपुर आकर मरीजों को देखेंगी डॉक्टर्स।

मुजाहिद ख़ान:अब रामपुर में भी ब्रेस्ट कैंसर के मरीजों का इलाज हो सकेगा।

गाजियाबाद के वैशाली स्थित मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर में लंबे वक्त से कैंसर मरीजों को नया जीवन देने के प्रयास किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में अस्पताल ने रामपुर में ब्रेस्ट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ओपीडी की शुरुआत की है।ये ओपीडी रामपुर के ईश्वर नर्सिंग होम के साथ मिलकर शुरू की गई है।इस दौरान मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के डॉक्टर मौजूद रहे जिन्होंने स्तन कैंसर के बढ़ रहे मामलों को लेकर आगाह किया और सही इलाज के बारे में जानकारी।डॉक्टरों ने उन एडवांस तकनीकों की भी जानकारी दी जिनके जरिए अब स्तन कैंसर के सफल ट्रीटमेंट किए जा रहे हैं।

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली में सर्जिकल(ब्रेस्ट) ऑन्कोलॉजी की सीनियर डायरेक्टर डॉक्टर गीता कदायाप्रथ और ब्रेस्ट सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की एसोसिएट कंसल्टेंट डॉक्टर हिना अफसर मौजूद रहीं।ये डॉक्टर हर महीने के दूसरे बुधवार और शनिवार को रामपुर आकर मरीजों को देखेंगी।इस ओपीडी के रामपुर में शुरू होने से स्थानीय मरीजों के अलावा आसपास के क्षेत्र की महिलाओं को भी फायदा मिलेगा और अब उन्हें परामर्श के लिए दूसरे शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।ओपीडी में मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर के डॉक्टर शुरुआती जांच पड़ताल करेंगे और केस पर आगे से गहन जांच के लिए मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के ट्यूमर बोर्ड से चर्चा करेंगे।

ओपीडी लॉन्च के मौके पर डॉक्टर गीता कदायाप्रथ ने कहा,स्तन कैंसर के मामलों का शुरुआती स्टेज पर पता लग जाने से बहुत बेहतर रिजल्ट पाए जा सकते हैं।क्योंकि कैंसर डायग्नोज बहुत लेट होता है इसलिए मरीज एडवांस स्टेज में डॉक्टरों के पास पहुंचते हैं।अवेयरनेस की कमी और सही हेल्थकेयर सेवा न मिलने के कारण भी ऐसा होता है।मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली में कैंसर का पता लगाने के लिए बेस्ट टीम के साथ एडवांस उपकरण उपलब्ध हैं।चाहे वह टोमो सिंथेसिस और स्टीरियोटैक्टिक टेबल के साथ हाई एंड डिजिटल मैमोग्राम मशीन हो,स्टीरियोटैक्टिक टेबल,3 टेस्ला एमआर मशीन हो।यहां इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट की विशेषज्ञता के साथ,5 मिमी जितने छोटे घावों में भी बायोप्सी करना संभव है।हमारी पैथोलॉजी लैब में बायोप्सी के लिए आवश्यक सभी तरह के टेस्ट किए जाते हैं ताकि ट्यूमर का पता लगाया जा सके और इलाज का प्लान किया जा सके।जहां तक सर्जरी की बात है,हम सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी करके हाथ की सूजन की समस्याओं को काफी कम करने में सक्षम हैं।बगल से केवल 2-4 लिम्फ नोड्स को हटाने की तकनीक है।एसएलएनबी के साथ जब सभी लिम्फ नोड्स बगल से हटा दिए जाते हैं तो बांह की सूजन का जोखिम 20-25% नहीं, बल्कि 5% से कम होता है.’’।

यहां कुछ मामलों में स्तन संरक्षण सर्जरी भी की जाती है और गांठ को हटाकर बनाई गई जगह को भरने के लिए विभिन्न ऑनकोप्लास्टिक प्रक्रियाओं का उपयोग करके स्तनों को फिर से आकार दिया जाता है।स्तन हटाने के बाद,तुरंत या कुछ वक्त ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन भी यहां किया जाता है

मैक्स वैशाली में,महिला कैंसर सेंटर को विशेष रूप से कैंसर से पीड़ित महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।इलाज के दौरान महिलाओं के आराम को सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण बनाया गया है।यहां स्पेशलिस्ट सर्जन,मेडिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट द्वारा स्तन रोग मैनेजमेंट ग्रुप चलाया जाता है,जो कैंसर रोगियों को सभी तरह की सुविधाएं देने और सही इलाज मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉक्टर हिना अफसर ने इस मौके पर कहा, ‘’हेरिडेटरी के अलावा कुछ अन्य कारण भी हैं जो ब्रेस्ट कैंसर को जन्म देते हैं।खराब लाइफस्टाइल,ज्यादा शराब का सेवन,स्मोकिंग,युवा आबादी में मोटापे का बढ़ना,तनाव,ठीक से खाना नहीं खाना जैसे तमाम कारण हैं जो यंग भारतीय महिलाओं में भी कैंसर को बढ़ा रहे हैं।स्तन कैंसर से लड़ने का एक तरीका ये है कि हेल्थ से जुड़ी अवेयरनेस फैलाई जाए ताकि कैंसर सही वक्त पर डायग्नोज हो जाए और लोगों को सही इलाज के बारे में बताया जाए।सही वक्त पर कैंसर का पता चल जाने से मरीज के पक्ष में नतीजे आने की ज्यादा संभावना रहती है.’’।

वहीं ईश्वर नर्सिंग होम की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रीति ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि महिलाओ को ब्रेस्ट से संबंधित कैंसर व अन्य बीमारियों का मैक्स अस्पताल के जरिए आधुनिक उपकरणों के साथ सुविधाएं मिल सकेंगी।

डॉ नितिन अग्रवाल ने कहा रामपुर में महिलाओं के कैंसर व अन्य बीमारियों से संबंधित कोई उपचार के संसाधन नहीं थे मैक्स वैशाली द्वारा ईश्वर नर्सिंग होम के साथ मिलकर इलाज के लिए शुरू किया जा रहा है जिसके मैक्स वैशाली,डॉ गीता और डॉ हिना का शुक्रिया अदा करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here