रामपुर:74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ ही पुलिसकर्मियों को गिफ्ट भी भेंट किए।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने शहज़ाद नगर पहुँचकर कई संगीन वारदातों को रोकने व अपराधियों को तुरंत पकड़ कर कार्यवाई करने के लिए पुलिस के कार्यों की सराहना की।इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्षेत्राधिकारी केमरी अशोक कुमार पांडे,प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही राधा कृष्ण और भगवान विष्णु की मूर्ति भी भेंट की।

इसी तरह कांस्टेबल अलका,निशा और चालक इरशाद को भी उनके कार्यों की सराहना करते हुए गिफ्ट देकर सम्मानित किया।और उम्मीद जताई कि पुलिस भविष्य में भी इसी तरह जनता की निस्वार्थ सेवा करती रहेगी और पूर्ण सहयोग करेगी।इस मौके पर जिला महासचिव वीरेंद्र यादव,जिला संगठन मंत्री होरीलाल,जिला सचिव हरपाल सिंह,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विनोद यादव,रामगोपाल,बबलू सागर और राम अवतार आदि भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here