
रामपुर l सैफनी से सटे दनियापुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में शाहबाद और स्वार के स्वयं सहायता समूह की 32 महिलाओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण सत्र के समापन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने पहुंचकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं अपने परिवार के आर्थिक स्रोतों में वृद्धि करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
इसके लिए वे विभिन्न प्रकार के छोटे उद्यमों में सामूहिक रूप से जुड़कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करें।सीडीओ ने कहा कि शासन द्वारा स्वयं सहायता समूह के गठन के साथ ही उनके उद्देश्यों को साकार करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास मोती लाल व्यास ने बताया कि पूरे प्रशिक्षण सत्र के दौरान महिलाओं को आधारभूत प्रशिक्षण के साथ ही समूहों के गठन,बैंक खाता खोलना,लोगों को समूह गठन के प्रति जागरूक करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।