शाहबाद रामपुर राम जन्म भूमि के पूजन के शुभ अवसर पर शाहबाद में स्वामी सोमानंद सरस्वती जी के नेतृत्व में गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने राम गंगा घाट ग्राम भवन पुरी में अपने साथियों के साथ पहुंचकर 5 कलश जल राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर भरा गया और 251 दिए जलाकर पूजा अर्चना की l

     पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि यह राम मंदिर की लड़ाई लगभग 596 सालों से चली आ रही है जो आज लड़ाई राम मंदिर की विजय हुई है l इस खुशी में दिन में सभी हिन्दू लोग 12:00 बजे शंख व घंटे बजा कर खुशी प्रकट करें और शाम को देसी घी के साथ दिए जलाकर दिवाली मनाएंl 596 वर्ष में अनेकों व सैकड़ों राम भक्तों ने लड़ाई में अपनी कुर्बानी दी है आज उनकी आत्मा को शांति मिलेगी और

स्वामी सोमानंद सरस्वती के नेतृत्व में राम जन्मभूमि के पूजन के लिए रामगंगा से आज जल भरा
कलश उठाते ग्रामीण

पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि लड़ाई में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परदादा गुरु के भी गुरु ने इस लड़ाई के आंदोलन में पूरा हिस्सा लिया इसमें उनका नाम भी स्वर्ण अक्षरों में अंकित होगा
कार्यक्रम में विक्की कश्यप, बिट्टू कश्यप, अवधेश शर्मा, निरंजन सिंह, गजेंद्र सिंह यादव, विक्की राठौर, धर्मपाल गुप्ता, हरिराम आदि रामभक्त मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here