रामपुर l 26 जनवरी 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए गये,ध्वजारोहण किया और शपथ दिलाई।वहीं सभी देशवासियों को इस गणतंत्र दिवस की बधाई दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।इस दौरान जल संचय राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उनके साथ मौजूद थे और जिलाधिकारी सहित सभी जिले के आला अधिकारीयो ने भी सभी जनता को बधाई दी।

हम पहले कहते थे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा तो उसमें कहीं कुछ कमी थी कि हमें कश्मीर हमारा होने के बाद भी नहीं दिखता था:मुख़्तार अब्बास नक़वी,कैबिनेट मंत्री

वही मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा सीएए पर जो लोग विरोध कर रहे हैं हम उनको राजद्रोही नहीं कह सकते ना ही उनकी भावनाएं देश के खिलाफ है लेकिन इसी गुमराही गैंग में उन को गुमराह किया है इस नागरिकता संशोधन बिल से किसी की भी नागरिकता पर हिंदू मुसलमान सिख इसाई की नागरिकता पर न प्रश्न है न कभी प्रश्न होगा ।हंड्रेड परसेंट भारत के नागरिक की नागरिकता सुरक्षित है उसमें मुसलमान भी शामिल है

हम पहले कहते थे सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा तो उसमें कहीं कुछ कमी थी कि हमें कश्मीर हमारा होने के बाद भी नहीं दिखता था:मुख़्तार अब्बास नक़वी,कैबिनेट मंत्री

वहीं कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पहली बार तिरंगा फहराया जा रहा है इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा हम पहले कहते थे सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा तो उसमें कहीं कुछ कमी थी कि हमें कश्मीर हमारा होने के बाद भी नहीं दिखता था कुछ संविधान के कारणों से वहां पर कुछ जगह झंडा नहीं फहराया जा सकता था आज कश्मीर और आगे बढ़ रहा है।इस दौरान जिलाधिकारी आंजनेय कुमार,पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा के अलावा तमाम अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा स्कूली बच्चे और शिक्षक भी मौजूद रहे और सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here