• हाइवे पर बस और ट्रॉली की टक्कर में 17 यात्री हुए घायल।

रामपुर (जदीद न्यूज) l रामपुर बरेली हाइवे पर थाना शहज़ाद नगर क्षेत्र में सुबह 5 बजे के क़रीब बहराइच से दिल्ली जा रही निजी बस और लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में ज़बरदस्त भिड़ंत होने से हड़कम्प मच गया और मौक़े भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पुलिस भी पहुँच गयी और मौक़े पर जमा लोगों कोई मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया।बहराइच से दिल्ली जा रही निजी बस में 41 यात्री सवार थे।थाना शहज़ाद नगर के पास हाइवे के पुल पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से ट्रॉली में पीछे से घुस गई जिसमें 17 यात्री घायल हो गए जिनमें दो यात्रियों के गम्भीर होने पर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।हाइवे पर टक्कर होने से ट्रॉली में भरी लकड़ी भी फैल गयी और बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी जिसकी वजह से जाम लगने लगा पुलिस ने रुट डाइवर्ट कराकर ट्रैफिक को चालू कराया और क्रेन की मदद से बस और क्षतिग्रस्त ट्रॉली व लकड़ी को हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।बस में सवार यात्री मज़दूर थे जो काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here