कर्नाटक पुलिस की एसआईटी की जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि मालेगांव धमाके से जुड़ा हिंदुत्ववादी संगठन अभिनव भारत देशभर में अलग-अलग ठिकानों पर आतंकी कैंप चला रहा था और यहां पर लोगों को बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।

एसआईटी ने दावा किया है कि यह संगठन खुफिया तरीके से लोगों को बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था। गौर करने वाली बात यह है कि एसआईटी ने यह दावा पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पेश अपनी क्लोजर रिपोर्ट में किया है।

क्लोजर रिपोर्ट में कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने दावा किया है कि अभिनव भारत के चार सदस्य लापता हैं और वह 2011-2016 के बीद देश के अलग-अलग हिस्सों में सनातन संस्था से संबंधित कई लोगों को बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहे थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2006 से 2008 के बीच समझौता ब्लास्ट, मक्का मस्जिद धमाका, अजमेर दरगाह धमाका और मालेगांव ब्लास्ट से इन लोगों के तार जुड़े हैं। इसी प्रकार रिपोर्ट में पत्रकार उन खबरों का भी खंडन किया कि मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर इस अपराध में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here