
रामपुरl (जदीद न्यूज़ ) बीजेपी नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष अभय गुप्ता के घर आज पूर्व सांसद जयाप्रदा पहुची जहाँ उनका स्वागत हुआ।इस मौके पर हैदराबाद एनकाउंटर का विरोध करने को लेकर जयाप्रदा ने ओवेसी पर निशाना साधा।
जयाप्रदा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी बहुत महान ओर पड़े लिखे इंसान है। उनकी तरफ से हमेशा नफरत ही बोलते रहते है। महिलाओं या जनता के ऊपर कुछ भी अत्याचार होता है तो उनको कुछ नही लगता है। अगर अपने घर के बच्ची के साथ होता तो ओवैसी साहब इसी तरह बयान देते। पहले अपने घर मे बच्चियां सुरक्षित है या नही ये देखिए। आप एक सांसद है आप न्याय दिलाने की बात कीजिए।

जयाप्रदा ने कहा कि निर्भया केस के लिए हम इतने साल से इंतज़ार कर रहे है। आज मैं अपील करती हूँ की कोई भी ऐसा केस होता है तो उस केस के लिए गुनाह गारो के समर्थन में किसी को खड़ा नहीं होना चाहिए। अगर कोई खड़ा होता है तो सरकार को उसे काम करने नही देना चाहिये।
एनआरसी पर जयाप्रदा ने कहा कि नागरिक संशोधन बिल आना बहुत ज़रूरी हैं। मैं इस बिल का स्वागत और समर्थन करती हूँ। इस से देश का बहुत फायदा होना है। हमारे देश मे जो घुसपैठये आते है बाग्लादेश ओर पाकिस्तान से बॉर्डर देशों से इनको नागरीकता है या नही ये संशोधन करना बहुत ज़रूरी है। जो अच्छे लोग आते हैं उनका स्वागत करते लेकिन जो उनका हक़ होता है उसको पाने के लिए संशोधन कर पार्लियामेंट में पारित करना ज़रूरी है इनमें आतंकी भी होते है उनकी चिन्हित कर सकते है।