आज हैदराबाद में NRC,CAA और NPR के विरोध में “मिलियन मार्च” के नाम से विरोध कर प्रदर्शन किया गया जिसमें लाखों लोग शामिल हुए और सरकार एंव उसकी नीति के के खिलाफ नारेबाज़ी की गयी.
पूरे भारत में NRC, CAA के विरोध में प्रदर्शन किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज हैदराबाद के “इंदिरा चौक” पर मिलियन मार्च निकाला गया जिसमें लगभग एक लाख लोग शामिल हुए. प्रदर्शन में औरतों,बच्चों एंव बुज़ुर्ग,कमज़ोर लोगों ने हिस्सा लिया, सुबह 12 बजे से ही लोग इंदिरा चौक पर इकठ्ठा होना शुरू हो गये थे.
Today #MillionMarch massive protest against #CAA_NRC_NPR at Indira chowk Hyderabad. @aimim_national pic.twitter.com/GwqrGiEqNQ
— Waris Pathan (@warispathan) January 4, 2020
गृहणी एंव वर्किंग वुमन भी अपने अपने कामों को छोड़ घर से बाहर निकल प्रदर्शन में हिस्सा लिया और पूरा जोश दिखाया साथ ही साथ उन्होंने NRC CAA विरूद्ध नारे लगाये और अपने ग्रुप बना कर “NRC, CAA वापस लो”, हम लेके रहेंगे आज़ादी, मोदी चोर है इत्यादि के नारे लगाये. स्टूडेंट भी प्रदर्शन में शामिल हुए जो कि अपने स्कूल को छोड़ सड़कों पर उतरे थे जिनमें छात्राएं भी काफी तादात में नज़र आईं. यह हैदराबाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन था जिसमें इतने लोग शामिल हुए कि 10-15 किलोमीटर तक जाम लगा रहा है मगर शांति भी मुकम्मल तौर पर कायम रही.

लगभग 40 मुस्लिम और गैर-मुस्लिम ग्रुप और सामाजिक संगठनों की ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा दिए गए एक आह्वान पर तेलंगाना के सभी जिलों और पड़ोसी आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लोग शहर में “मिलियन मार्च” नामी विरोध रैली में भाग लेने के लिए सड़कों पर उतरे.
हैदराबाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आयोजकों को इंदिरा चौक पर शर्तीय इजाज़त दी.इस प्रदर्शन में जनसमूह का असली सैलाब नज़र आया जोकि अल-जजीरा जैसे इंटरनेश्नल मीडिया की तवज्जुह का केंद्र भी बना.