मुंबई। तापसी पन्नूऔर भूमि पेडनेकर की फ़िल्म ‘सांड की आंख’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि यह फ़िल्म इस दिवाली पर रिलीज़ होगी।
गौरतलब है कि इस फ़िल्म में दुनिया की सबसे बुजुर्ग शार्प शूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी दिखाई जाएगी। फ़िल्म को तुषार हीरानंदानी डायरेक्ट करेंगे। जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर के रूप में अनुराग कश्यप का नाम है! बहरहाल, पोस्टर पर तापसी और भूमि का लुक देखकर आप हैरान हो रहे होंगे तो बता दें कि दोनों शूटर्स दादी की भूमिका में होंगी! पोस्टर पर लिखा भी है कि- तन बूढ़ा होता है, मन बूढ़ा नहीं होता!’
यह फ़िल्म इस साल दिवाली पर रिलीज़ होगी। ज़ाहिर सी बात है कि तापसी और भूमि के लिए यह किरदार काफी चुनौतीपूर्ण रहा होगा। तापसी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ बदला में दिखी थीं जबकि भूमि सोनचिरैया में नज़र आई थीं!
तापसी हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ बदला में दिखी थीं जबकि भूमि सोनचिरैया में नज़र आई थीं!