मुजाहिद खान
रामपुर(जदीद न्यूज )प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लालपुर पुल के निर्माण के लिए पुनः शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रामपुर पहुंचे।
उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुँचे।जहाँ राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया।इस दौरान डीएम,एसपी और सीडीओ भी मौजूद रहे।जहाँ से कार से क़ाफिला लालपुर पुल पहुँचा।
लालपुर पहुंच कर पूरे वैदिक विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना की तथा कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी लालपुर पुल की समस्या के समाधान के लिए अधूरे निर्माण कार्य को प्रारंभ कराने के लिए आया हूँ।
लालपुर पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है।अस्थाई पुल को आम जनता की सुविधा के लिए 30 सितंबर तक तैयार करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा,ताकि मौजूदा समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके और पुल के निर्माण के लिए भी यह निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दशा में इसे दिसंबर 2021 तक पूरा करने का काम कर लिया जाए।जब तक स्थायी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक अस्थाई पुल से आमजन को आवागमन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस पुल को 44 करोड़ की पुनरीक्षित लागत से बनाया जाएगा और भविष्य में यह पुल आम जनता के लिए सुविधाओं के दृष्टिकोण से बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।इस दौरान उन्होंने जनपद के विभिन्न निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आम जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से 142 करोड़ से अधिक के लागत वाले 40 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है।कार्यक्रम के दौरान आम जनता को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास के साथ विकास का एक नया मानदंड स्थापित किया गया है उसी रास्ते पर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की अगुवाई में इंटर स्टेट कनेक्टिविटी के अंतर्गत भारी संख्या में सड़कों का निर्माण कराया गया है।प्रदेश के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड से टॉपर्स 20 बच्चों के घर एवं विद्यालयों तक सड़क बनाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
देश और दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम से उस खिलाड़ी के घर तक सड़क बनाए जाने का कार्य भी किया जा रहा है।
उन्होंने देश की सीमाओं पर चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे बहादुर सैनिक दुश्मनों से लड़ रहे हैं देश की रक्षा के लिए उनके त्याग और बलिदान का कोई मूल्य नहीं है।देश के लिए शहीद होने वाले बहादुर सैनिकों के नाम पर उनके सम्मान में उनके घर तक सड़क बनाने का काम भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
कहा कि यदि गांव मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ेंगे तो गांव का विकास संभव नहीं हो सकता।जिन गाँवों की आबादी 2011 में 250 तक थी उन सभी गाँवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का अभियान प्रदेश में चलाया जा रहा है तथा इस अभियान को पूर्ण करने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है।
साथ ही वर्षा के दौरान सड़कों पर होने वाले गड्ढों को भरने के लिए व्यापक अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।गांव को तहसील से जोड़ने का कार्य,तहसील को मुख्य मार्गो से जोड़ने का कार्य या प्रदेश को दूसरे प्रदेशों के साथ जोड़ने का कार्य सहित सभी क्षेत्रों में लगातार काम किया जा रहा है।
जनता की सेवा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है भारत ही नहीं पूरे विश्व में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में प्रधानमंत्री देश का मान और सम्मान बढ़ा रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न संकट काल के दौरान गरीब,मजदूर एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक जरूरतों के दृष्टिगत विभिन्न योजनाओं के तहत पूरी सहायता और सम्मान दिया गया।दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले मजदूर जब कोरोनावायरस के संकट के दौरान अपने घरों को वापस आये तो राशन कार्ड की अनिवार्यता को नजरअंदाज करते हुए उनकी राशन की जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हुए नवंबर माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क राशन मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है।गरीबों के लिए हमें पहरेदारी करनी है और इसमें जो योजना गरीबों के लिए है,गांव के विकास के लिए है,किसानों और मजदूरों के लिए है,वह योजना उन तक प्रत्येक दशा में पहुंचनी ही चाहिए।प्रदेश एवं प्रत्येक जनपद का सर्वांगीण एवं सर्वव्यापी विकास सरकार का संकल्प है।उन्होंने कृषि से जुड़े कृषि सुधार विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आने वाली है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा किसानों के सर्वांगीण एवं समावेशी विकास के लिए यह विधेयक पारित कराया गया है।कहा कि जनपद के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, जनपद में जनप्रतिनिधियों के सहयोग एवं सरकार के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य कराया गया है तथा भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए सभी को आगे बढ़ना है।सरकार का संकल्प है कि सभी क्षेत्रों का व्यापक विकास हो और विकास का काम रुकने न पाए,इसके लिए उन्होंने आमजन के सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 2014 में केंद्र में बहुमत से सरकार बनी और 2017 में प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सरकार बनी और 2019 में पुनः लोकसभा के चुनाव के दौरान भी भारी बहुमत से केंद्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार बनी,जिसके परिणाम स्वरूप धारा 370 की समाप्ति और राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत हम सभी को मास्क लगाकर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए रहना है और जब तक कोरोनावायरस का प्रभाव समाप्त नहीं हो जाता तब तक इसके संक्रमण को रोकने का काम करना है।कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी लोग अपना योगदान दें और केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें।
वहीं मीडिया के सवालों जिसमें
रामपुर की प्रतिष्ठित सीट स्वार-टांडा विधानसभा से उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से कौन प्रत्याशी होगा यह भाजपा का डिप्टी सीएम तय नहीं करता है।भाजपा का संसदीय बोर्ड है प्राइवेट लिमिटेड पार्टी की तरह भाजपा नहीं है।सपा हो सकती है बसपा हो सकती है कांग्रेस हो सकती है उनसे पूछेंगे वह बता सकते हैं लेकिन हमारे यहां पार्टी जिसको भी तय करेगी।विषय एक है यहां वो सब के ध्यान में हैं कि चाहे प्रत्याशी कोई भी बनेगा कमल का फूल खिलेगा।
सपा नेता आज़म खान की रामपुर सीट से 3 बार जीत हो चुकी है तो उस जगह भाजपा कैसे अपनी जगह बनाएगी।
इस पर केशव प्रसाद मौर्य बोले आप चिंता न कीजिए आने वाले समय में आपको दिखेगा की कमल खिल गया है और भाजपा विजयी हो गयी है।
बाय इलेक्शंस होने को है ऐसे में साढ़े तीन साल सत्ता होने के बाद पुल का पुनः निर्माण भाजपा को याद आ रहा है।
इस पर केशव प्रसाद मौर्य बोले यह दृष्टि दोष है और इस तरह के विचार मन में लाना भी ठीक नहीं है यह जनता के हित में कार्य किया गया है और जनता के हित में केंद्र की सरकार और प्रदेश के सरकार जब से शपथ ली है तब से कार्य कर रहे हैं।
पत्रकारों के कटाक्ष सवालों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा क्या करें इसको नहीं चालू करें।उन्होंने कहा है इसको चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।कहा कि मैंने बताया हमारे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी पूर्व सांसद रहे डॉ नेपाल सिंह,बलदेव औलाख संगठन के सभी लोगों के साथ अधिकारियों ने कहा था।आज अवसर मिला,मैं बुलंदशहर जा रहा था तो हमने सोचा रामपुर में आज लालपुर पुल का पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया जाए कुछ मामले फंसे थे उन सब को दूर करके पुनर्निर्माण का कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख,राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल,दर्जा राज्यमंत्री सूर्य प्रकाश पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह,विधायक राजबाला,जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम,मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज,जिला अध्यक्ष बीजेपी अभय गुप्ता आदि मौजूद रहे।




















































