-बिना पीपीई किट के वार्ड में दो स्टाफ नर्स मिलने पर सीएमएस को कार्यवाई के दिए निर्देश।
-जिला अस्पताल में भर्ती मरीज़ों से उपचार व्यवस्था का जाना हाल।
रामपुर(मुजाहिद खान)जिले के नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने सुबह करीब 7:30 बजे शहर के मोहल्ला पक्का बाग और चाह खजान खां का भ्रमण करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
चाह खजान खां में लंबे समय से नाले की सफाई न होने का मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने नाले की सफाई कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया वही पक्का बाग मोहल्ला में कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त संख्या में ठेलिया उपलब्ध कराने के लिए भी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों से बातचीत की तथा कहा कि सफाई कर्मी सेफ्टी इक्विपमेंट्स के साथ ही सफाई कार्य करें।
इसके बाद नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से स्वास्थ्य उपचार के बारे में बातचीत की।आइसोलेशन वार्ड में बिना पीपीई किट के दो स्टाफ नर्स होने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि वह मैटर्न के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इसके बाद नोडल अधिकारी ने स्वार नगर पालिका पहुँचे जहाँ उन्होंने परिसर में बनायी गई दुकानों के बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से पूछताछ की।
इस दौरान उन्होंने नगर पालिका कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने नगर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।निरीक्षण में उन्होंने नालियों का पानी ठीक ढंग से निकासी न होने पर अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नालियों से पानी की निकासी बेहतर ढंग से कराने के लिए जरूरी कदम उठाएं तथा सफाई कर्मियों को सेफ्टी इक्विपमेंट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वार्डों को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लोगों से सहयोग लिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि दुकानों के आगे डस्टबिन रखा जाए ताकि कूड़ा नालियों में न जाने पर तथा जल निकासी व्यवस्था निर्बाध रूप से संचालित रहे।
खण्ड विकास अधिकारी से ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेत खलिहानों व सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की जाए।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 एवं संचारी रोग नियंत्रण,स्वच्छता,पेयजल,जलभराव आदि के सम्बन्ध में बैठक के दौरान कहा कि गांव के विकास के लिए जनप्रतिनिधिगण की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
उन्होंने स्वास्थ्य,स्वच्छता सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।उन्होंने कहा कि स्वार क्षेत्र डार्क जोन होने के कारण इसके ग्राउण्ड वाटर को रिचार्ज करने के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है तथा ग्राम पंचायतों में वर्षा के पानी को रोकने के लिए उचित स्थलों पर छोटे-छोटे चैकडैम का निर्माण किया जाए।
कहा कि गांवों में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ नालियों का निर्माण व्यवस्थित रूप से किया जाए ताकि नालियों का पानी इकट्ठा न होने पाए।गावों में कूड़ा इकठ्ठा करने के लिये उचित डम्पिंग ग्राउंड का भी चिन्हांकन किया जाए।
कहा कि अपने ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत बनाने के लिए ग्राम पंचायतों के संसाधनों का बेहतर ढंग से उपयोग किया जाए तथा विकास के कार्यों में सकारात्मक रूप से माहौल तैयार करें।
नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अन्तर्गत विकास खण्ड स्वार के ग्राम बादली के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में नोडल अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को रोजगारपरक कार्यक्रमों में अपने आस-पास के क्षेत्रों में जिस वस्तु की ज्यादा मांग होती है उनका महिलाएं समूह बनाकर उत्पादन करें।कहा कि महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में भी जागरूक होना चाहिए ताकि महिलाएं अपने बच्चों की अच्छी तरह देखरेख कर सकें जिससे बच्चों का भविष्य बेहतर बन सके।
मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिला स्वावलम्बन के लिए हर महिला किसी न किसी रोजगार से जुड़े तथा महिलाएं खुलकर स्वास्थ्य के बारे में बताएं।गांव में सामुदायिक शौचालय बनाएं जा रहे है।यह भी कहा कि हर ब्लाॅक में महिलाओं के लिए बेबी फीडिंग रूम की व्यवस्था करायी जा रही है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




















































