वाराणसी। समाजवादी पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट से शालिनी यादव को टिकिट  दिया था मगर अब प्रत्याशी बदलते हुए तेजबहादुर यादव को टिकट दे दिया है. तेजबहादुर यादव, जिसे सैनिकों को दिए जाने वाले भोजन की क्वालिटी से जुड़ा वीडियो जारी करने के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था अब शालिनी यादव के स्थान पर पार्टी उम्मीदवार होंगे, और भाजपा प्रत्याशी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबिल होंगे. गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव ने बीएसएफ में रहते हुए खराब खाने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here