सपा सांसद आज़म खान को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से 5 मामलों में मिली ज़मानत।
सपा सांसद आज़म खान को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से 5 मामलों में मिली ज़मानत।

शहर विधायक तंज़ीन फात्मा दो मामलों में कोर्ट में हुई पेश।कोर्ट ने दी सुनवाई की अगली तारीख़।

सपा सांसद आज़म खान को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से 5 मामलों में मिली ज़मानत।

रामपुर(मुजाहिद खान):सपा सांसद आज़म खान की पत्नी शहर विधायक डॉ तंज़ीन फात्मा स्पेशल जज एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुईं।स्पेशल जज प्रमेन्द्र कुमार की कोर्ट में 4/2019,बर्थ सर्टिफिकेट और 46/2020 शत्रु सम्पत्ति इन दो मामलों के ट्रायल पर कोर्ट में पेश हुई।जिसमें सुनवाई की अगली तारीख़ कोर्ट ने 22 फरवरी दे दी है।
शहर विधायक डॉ तंज़ीन फात्मा जोकि पति सांसद आज़म खान और बेटे अब्दुल्लाह आज़म के साथ लगभग 10 महीने सीतापुर जेल में रहने के बाद दिसम्बर में जेल से रिहा हुई थीं।जबकि रामपुर में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट एडीजे-1,प्रमेन्द्र कुमार की कोर्ट में शत्रु सम्पत्ति और जन्म प्रमाण पत्र को लेकर केस ट्रायल पर होने को लेकर सुनवाई थी।हालाँकि बीमारी और बैक इंजरी के चलते डॉ तंज़ीन फात्मा व्हील चेयर से कोर्ट पहुँची थी।लेकिन तीसरी मंजिल पर कोर्ट नहीं जा सकी।जिस पर डॉ तंज़ीन फात्मा के वकील ज़ुबैर अहमद खान की तरफ से कोर्ट में बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में हाज़िरी पर छूट की अपील भी लगाई है।विधायक तंज़ीन फात्मा की बीमारी के चलते कोर्ट ने नीचे ही तंज़ीन फात्मा के हस्ताक्षर कराकर कागज़ी कार्यवाई पूरी की।और सुनवाई की अगली तारीख 22 फरवरी दी है।जिसके बाद कोर्ट से घर के लिए रवाना हुई।मुकदमों की पैरवी कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील ज़ुबैर अहमद खान ने कहा कि आज कई मामले कोर्ट में थे जिनमें दो मामले ट्रायल कोर्ट में डॉक्टर तंज़ीन फात्मा से सम्बंधित थे।जिसमें बावजूद बहुत ज्यादा बीमारी के कोर्ट में पेश हुईं जबकि डॉक्टर ने उनको मना कर रखा है जिसमें कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख दे दी है।इसके अलावा उनकी बीमारी के चलते न्यायालय में भी बात रखी है कि वह 71 साल की बुज़ुर्ग और बहुत बीमार है और जेल में भी उनका हाथ फैक्चर हो चुका है।इसके अलावा दो बार स्पाइन का भी ऑपरेशन हो चुका है।डॉक्टर ने फिलहाल सीढ़ियां चढ़ने और सफर करने के लिए भी मना कर रखा है वह बगैर स्टिक और व्हीलचेयर के चल नहीं सकती हैं यह सारी बातें न्यायालय के सामने रख दी है।
इसके साथ ही सपा सांसद आजम खां को डूंगरपुर से सम्बंधित पांच मामलों में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट से जमानत मिली है।जिस पर आज़म खान के वकील ज़ुबैर अहमद खान ने कहा पांच मामलों में जमानत थी जिसमें आज़म खान का नाम 120 बी में एफआईआर दर्ज होने के डेढ़ साल बाद जोड़ा गया था उसमें सरेंडर किया और आज इसमें बहस हुई जिसमें एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 5 मामलों में उनको जमानत दे दी है।
इस दौरान कोर्ट में सीनियर वकील ख़लीलउल्ला खान,नासिर सुल्तान,ज़ाहिद खान,फरहान खान,जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार,पूर्व विधायक विजय सिंह वग़ैरह भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here