कड़ी सुरक्षा के साथ कोविड-19 वैक्सीन बिलासपुर,चमरौआ और जिला अस्पताल भेजी गई।
शनिवार सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से टीकाकरण अभियान का किया जाएगा शुभारम्भ।
रामपुर(मुजाहिद खान): कोरोना से निजात दिलाने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोल्ड चेन से कड़ी सुरक्षा के साथ कोविड-19 वैक्सीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ और जिला अस्पताल भेजी गई।
16 जनवरी को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा।

इसके उपरांत जनपद के चिन्हित 300 हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा।प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी उपरोक्त तीनों वैक्सिनेशन सेंटरों पर किया जाएगा।
जबकि गुरुवार को ही कड़ी सुरक्षा के साथ बरेली से 8410 डोज़ वैक्सीन रामपुर पहुंच गई थी।जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच किला परिसर में रखवा दिया गया था।


























































