शाहाबाद/रामपुर आज 21. 01.2021 को दिन बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह मौर्य के नेतृत्व में तहसील शाहाबाद जनपद रामपुर के शाहाबाद बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा समस्याएं निम्न प्रकार है ग्राम नादरगंज के जंगी सिंह पुत्र बालकिशन वाह ग्राम के ही अतर सिंह पुत्र रामस्वरूप का ट्रांसफार्मर 10-03-2020 से खराब है l

प्रार्थी ने 2.03. 2020 को शाहबाद बिजली घर पर लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरा ट्रांसफार्मर बदलवा दो मेरी फसल सूख रही है बिजली विभाग ने किसान की अनसुनी कर दी और उससे कहा कि अपना ट्रांसफार्मर मोल्लेकर लगा लो हमने एस्टीमेट भेज दिया है अगर जल्दी है तो मोर पैसे से खरीद कर लगा लो अन्यथा इसमें समय लगेगा किसान बहुत गुजारिश की अधिकारियों के हाथ पैर पकड़े बोला कि मेरी फसल सूख जाएगी और मैं दूसरे के ट्यूबेल से अपनी खेती पाल रहा हूं और बिजली विभाग को मैं बिना टूवेल चलाएं बिल भी दे रहा हूं अतः किसान की एक न सुनी गई और किसान अपने घर आकर बेबसी के आंसू रोने लगा ग्राम नादरगंज गई l

रामअवतार पाल वाह याद रामपाल व गंजीपुरा के पूर्व प्रधान गजरा इन किसान का भी 25 केवीए का ट्रांसफार्मर है और तीन टूवेल शिफ्ट है इसमें बिजली विभाग ने पैसे लेने के चक्कर में किसान के तीन ट्यूबेल शिफ्ट करा दिए और इसमें रामअवतार पाल कटु वेल डेढ़ 2 साल से बंद है बिजली विभाग इनकी भी अनसुनी कर रहा है किसानों पर अत्याचार कर रहा है तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता किसान हित में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जब तक किसान का ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई जाएगी तब तक भारतीय किसान यूनियन अंबा अनिश्चितकालीन धरना देती रहेगी जय जवान जय किसान l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here