रामपुर अंडर-19 की ब्लू टीम को क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच में मिली हार।
रामपुर(मुजाहिद खान) मुरादाबाद मंडल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमें चारों जिलों की टीमें खेल रही है और टूर्नामेंट संभल और चंदौसी में आयोजित किया गया।जिसको लेकर मुरादाबाद मंडल कोच व संयोजक रामपुर क्रिकेट एसोसिएशन के आलम खान ने बताया कि रामपुर ब्लू और संभल ब्लू के बीच लीग का दूसरा मॉडर्न लॉ कॉलेज चंदौसी में मैच खेला गया। इसमें सम्भल की टीम ने टॉस जीतकर 40 ओवर में 228 रन बनाए।जिसमें साहिल ने 38,मुख्तियार ने 48 तथा अंकुश ने 22 रन बनाए।

रामपुर की ओर से मोहसिन व दिनेश ने 3-3 विकेट लिए जबकि अंबुज ने 2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामपुर की टीम ने 24 ओवर में 128 रन बनाकर ढेर हो गई।जिसमें राज गुप्ता ने 20,इरफान ने 15 रन और फ़ैज़ी ने 18 रनों का स्कोर किया। संभल की ओर से किशनवीर और विपिन ने 3-3,अंकुश ने दो विकेट हासिल किए। इस मैच का उद्घाटन डॉ शशांक ने किया। इसमें संभल के संयोजक बदरुद्दीन बदर क्रिकेट कोच,मंडल मुरादाबाद के वाइस प्रेसिडेंट उप सचिव कोच आलम खान ने बताया रामपुर रेड के मैच 25,26 और 29 को होंगे। जबकि इस मैच के रैफरी अंकुर ठाकुर और अंपायर रोबिन व उदयवीर रहे। स्कोरर भानेन्द्र कुमार रहे इस दौरान दर्शक और अभिभावक भी मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।



























































