राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्कूल के बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली रैली
शाहबाद (रामपुर) राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूलों के छात्र, छात्राओं ने नगर शाहबाद के व देहात के मतदाताओं को मत देने के लिए जागरूक किया l
इसके लिए प्रशासन के साथ में सभी स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से रैली का आयोजन किया गया और शाहबाद के मेन मार्केट में होते हुए कोतवाली के रास्ते रामपुर चौराहे पर होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज में रैली का समापन हुआ l
वहां पर सभी लोगों ने उप जिलाधिकारी के साथ शपथ ली और बाद में उप जिलाधिकारी ने मत के बारे में जानकारी दी और मत के महत्व को बताया कि निडर होकर अपने मत का प्रयोग करें और अपने मनपसंद प्रत्याशी को अपना वोट जरूर दें l
इस रैली के साथ उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के साथ तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, राजस्व निरीक्षण सरवन सिंह व हरिओम गुप्ता व नसीर अहमद, प्रभारी निरीक्षक शिव चरन सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरद्वारी सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य इदरीश अहमद नज्मत मियां के साथ अन्य लोग भी प्रशासन की तरफ से मौजूद रहे l
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.facebook.com/jadidnews.in) पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news) पर भी फॉलो कर सकते हैं.)
























































