मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा https://voterportal.eci.gov.in पर उपलब्ध है।
मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा https://voterportal.eci.gov.in पर उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ।

मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा https://voterportal.eci.gov.in पर उपलब्ध है।

रामपुर(मुजाहिद खान): जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को मतदाता दिवस के अवसर पर निर्धारित शपथ दिलाई। इसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश को भी सुना गया।
ई-इपिक के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिकोण से प्रारंभ की गई इस ई-इपिक सेवा के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2021 में पंजीकरण कराने वाले ऐसे मतदाता जिन्होंने पंजीकरण के समय अपना यूनीक मोबाइल नंबर दर्ज कराया था वह ई- इपिक के माध्यम से अपने मतदाता पहचान पत्र का एक सुरक्षित पीडीएफ संस्करण अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा 01 फरवरी 2021 के बाद सभी मतदाताओं को ई-इपिक से अपने मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।ऐसे मतदाता जिनका मोबाइल नंबर निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है उन्हें ई-केवाईसी की प्रक्रिया के अंतर्गत अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। उन्होंने इस ई- इपिक सेवा की विशेषताओं के बारे में बताया कि इसे मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड किया जा सकता है,सुरक्षित किया जा सकता है और सबसे खास बात यह है कि यह क्यूआर कोड के तहत पूर्णतः सुरक्षित है।
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक आर एस चौहान ने ई-इपिक से मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बतायी।उन्होंने बताया कि यह सुविधा https://voterportal.eci.gov.in पर उपलब्ध है ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रवीण वर्मा,नगर मजिस्ट्रेट राम जी मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here