दिल्ली में चोट लगने से हुई किसान की मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि:अविनाश चन्द्र,एडीजी
दिल्ली में चोट लगने से हुई किसान की मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि:अविनाश चन्द्र,एडीजी

दिल्ली में चोट लगने से हुई किसान की मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि:अविनाश चन्द्र,एडीजी

रामपुर(मुजाहिद खान): कृषि बिल के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन में आज 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड का कार्यक्रम था जिसको लेकर किसानों ने कई दिन पहले से ही ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में बॉर्डर पर जुटना शुरू कर दिया था।जिसमें बिलासपुर के डिबडिबा से नवरीत भी अपने साथियों के साथ 23 जनवरी को दिल्ली कूच कर गया था।जिस पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली लाल किले की तरफ कूच करने के दौरान किसानों और पुलिस की हिंसक झड़प हो गई जिसमें एक किसान की मौत हो गई और कई किसानों के साथ ही पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
झड़प में म्रतक किसान रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव का 24 वर्षीय नवरीत सिंह उर्फ नेवी पुत्र विक्रमजीत सिंह था जोकि आस्ट्रेलिया में था और दो वर्ष पूर्व भारत आया था और शादी हुई थी।वो भी ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल था।नवरीत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।जिसको लेकर रामपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया और भारी पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात कर दिए गए।म्रतक का शव देर रात जिला अस्पताल पहुंचा और शव को पीएम के लिए रख दिया गया और कागज़ी कार्यवाई पूरी की गई जबकि शव आने के बाद बड़ी संख्या परिवार और अन्य लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गये।
वहीं म्रतक के दादा हरदीप सिंह डिबडिबा का आरोप है कि पुलिस ने सीधे माथे में गोली मारी है।और अपने आप को बचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं सामने माथे पर गोली लगी है आरपार हुई है।पीसफुली आंदोलन को भटकाने की बहुत बड़ी साज़िश है सरकार की।सरकार ने क़त्ल किया है मेरे पोते का ।सरकार जवाब दे और ट्रैक्टर पलटने से हादसा हुआ है तो वहां तीन घण्टे बॉडी कैसे पड़ी रही क्यों पुलिस ने फर्स्ट एड नहीं दी पुलिस ने।म्रतक दो बहन भाई थे छोटी बहन कनाडा में है।मृतक के परिजनों का यह भी कहना है कि उन्होंने पुलिस को भी गोली लगने की बात लिखकर दी है।
वही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा कि कि दिल्ली से डेड बॉडी आई है यह डिबडिबा का रहने वाला युवक बताया जा रहा है कि वहां मौत हुई है जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा और तय होगा।डॉक्टरों के पैनल के माध्यम से पोस्मार्टम हो रहा है और वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
जबकि कल रात से ही एडीजी बरेली ज़ोन बरेली अविनाश चन्द्र और आईजी ज़ोन मुरादाबाद रमित शर्मा ने रामपुर में ही डेरा डाल रखा था और सुरक्षा के मद्देनजर पूरी नज़र रखे हुए थे।रात में ही 3 वरिष्ट डॉक्टरों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया और रिपोर्ट आने के बाद म्रतक नवरीत का गांव डिबडिबा में शांति पूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार कराया गया।
जिस पर एडीजी ज़ोन बरेली अविनाश चन्द्र ने कहा कि चोट लगने की वजह से मौत हुई है और जो ट्रैक्टर पलटने का विडियो वॉयरल हो रहा था उसकी वजह से ही घायल होने पर मौत हुई।गोली लगने की पोस्टमार्टम में पुष्टि नहीं हुई है।गोली लगने का आरोप ग़लत है शांतिपूर्ण तरीके से अंत्योष्टि करा दी गई ताकि लॉ एंड ऑर्डर बना रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here