नोडल अधिकारी ने नगर पालिका के वार्ड 2 और 3 का निरीक्षण कर लिया सफाई व्यवस्था का जायज़ा।

नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने विकास भवन सभागार में की विकास कार्यों की समीक्षा।

रामपुर(मुजाहिद खान): नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने रामपुर दौरे में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की मौजूदगी में विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य,स्वच्छता,दुग्ध विकास,शिक्षा,मनरेगा,विद्युत सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की तथा बेहतर प्रगति की श्रेणी में न होने वाली योजनाओं से सम्बनिधत अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सक्रियता के साथ योजनाओं की प्रगति को बेहतर करें।
जिलाधिकारी ने जिले में मिशन शक्ति के अन्तर्गत अभिनव प्रयोग के रूप में संचालित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम की रूपरेखा और 02 विकास खण्डों में आयोजन के उपरान्त जनसुनवाई की सफलता के बारे में नोडल अधिकारी को बताया।उन्होंने चाइल्ड केयर प्रोटेक्शन फण्ड के माध्यम से जनपद के गरीब परिवारों के बच्चों को कुपोषण की श्रेणी से बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक प्रयास एवं आमजन द्वारा किए जा रहे आर्थिक सहायोग और प्रोत्साहन के बारे में भी बताया।
मनरेगा के अन्तर्गत कराए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि मनरेगा के तहत निर्मित तालाबों के चारों ओर फलदार और औषधीय महत्व के पौधे लगवाएं ताकि पर्यावरण संतुलन के साथ ही तालाब का सौन्दर्यीकरण भी हो सके।
इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी,एडीएम प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता,सीएमओ डा0 संजीव यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इसके अलावा नोडल अधिकारी ने नगर पालिका के वार्ड संख्या 02 एवं 03 का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था बेहतर मिली।
जिस पर नोडल अधिकारी ने लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका क्षेत्र में लोगों को कूड़ा कलेक्शन वाहन के महत्व के बारे में जागरूक कराएं ताकि लोग जहाॅ-तहाॅ कूड़ा फेकने के स्थान पर वे कूड़ा कलेक्शन वाहन में कूड़ा डाले जिससे कूड़े को डम्पिंग ग्राउण्ड तक पहॅुचाया जा सके और नगर पालिका में भी सुव्यवस्थित साफ-सफाई सुनिश्चित हो सके।

इसके बाद नोडल अधिकारी ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जाना।उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण करके स्टाफ की उपस्थिति के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से पूछताछ की तथा स्वास्थ्य सेवाओं को शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर तरीके से लागू करने के सम्बन्ध में जरूरी निर्देश दिए।इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here