घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो की आमने सामने से हुई भिड़ंत।

हादसे के बाद बोलेरो खाई में पलटी,10 लोग घायल।हालत गम्भीर होने पर हायर सेंटर रेफर।

रामपुर(मिलक): थाना मिलक क्षेत्र में बिलासपुर मार्ग पर घने कोहरे और भीषण ठंड के चलते ट्रक और बोलेरो में आमने सामने की ज़बरदस्त भिड़ंत होने से हड़कम्प मच गया जिसमें 10 लोग घायल हो गए।

घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो की आमने सामने से हुई भिड़ंत।
घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो की आमने सामने से हुई भिड़ंत।

घने कोहरे के चलते थाना मिलक इलाके के बिलासपुर रोड पर खमरिया गांव के नज़दीक डिग्री कॉलेज के सामने ट्रक और बोलेरो में आमने सामने की ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद बोलेरो सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई जिससे बोलेरो में सवार 10 लोग घायल हो गए जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल रहीं।
जिला बरेली स्थित थाना मीरगंज के तिलमास की गौटिया गांव निवासी कासिम बोलेरो चलाता है।जिसके रामपुर स्थित थाना केमरी के पैजेया गांव में रहने वाले नाना का गुरुवार की रात इंतकाल हो गया था।अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शुक्रवार की सुबह वह और उसका परिवार बोलेरो में सवार होकर पैजेया गांव पहुंचा था।नाना के अंतिम संस्कार संपन्न कराने के बाद वह बोलेरो से परिवार सहित वापस अपने घर लौट रहा था।कि शुक्रवार देर शाम घने कोहरे के चलते बिलासपुर मार्ग पर ग्राम खमरिया के समीप स्थित डिग्री कॉलेज के सामने
ट्रक ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी।

घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो की आमने सामने से हुई भिड़ंत। हादसे के बाद बोलेरो खाई में पलटी,10 लोग घायल।हालत गम्भीर होने पर हायर सेंटर रेफर।
घने कोहरे के कारण ट्रक और बोलेरो की आमने सामने से हुई भिड़ंत। हादसे के बाद बोलेरो खाई में पलटी,10 लोग घायल।हालत गम्भीर होने पर हायर सेंटर रेफर।

टक्कर होने पर बोलेरो चार से पांच बार पलटने के बाद सड़क किनारे खाई में जा गिरी।हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर उसका चालक मौके से फरार हो गया।हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।क्षतिग्रस्त बोलेरो में फंसे घायलों की चीख-पुकार सुनकर मार्ग पर राहगीरों की भीड़ लग गई।ग्रामीणों की मदद से राहगीरों ने क्षतिग्रस्त बोलेरो के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला और फोन कर हादसे की सूचना पुलिस को दी।इसके साथ ही घायलों को नगर सीएचसी लाया गया।जिसमें से गंभीर अवस्था में 5 घायलों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया गया।और बाक़ी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इसके साथ ही हादसे की सूचना घायलों के स्वजनों को कर दी गई है।हादसे में कासिम उसका भाई सोहेल,ताऊ रफीक,मां आसमीन,दादा अलीजान,छह वर्षीय बहन फिजा,चाची जहाना बेगम,चचेरा भाई तौसीर,दादी मुन्नी और चाची जेनब घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here