इस तरह के आयोजन कराये जाते रहना चाहिये ताकि छात्राएं अच्छा पढ़ने के साथ-साथ अच्छा लिखना भी सीखें:डॉ अतुल शर्मा राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय उर्दू कैलीग्राफी कार्यशाला का हुआ आयोजन।
इस तरह के आयोजन कराये जाते रहना चाहिये ताकि छात्राएं अच्छा पढ़ने के साथ-साथ अच्छा लिखना भी सीखें:डॉ अतुल शर्मा राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय उर्दू कैलीग्राफी कार्यशाला का हुआ आयोजन।

इस तरह के आयोजन कराये जाते रहना चाहिये ताकि छात्राएं अच्छा पढ़ने के साथ-साथ अच्छा लिखना भी सीखें:डॉ अतुल शर्मा

राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय उर्दू कैलीग्राफी कार्यशाला का हुआ आयोजन।

रामपुर(मुजाहिद खान): राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उर्दू विभाग की तरफ से तीन दिवसीय उर्दू कैलीग्राफी (ख़त्ताती,खुशनवेसी) का शुभारंभ प्राचार्य डा0 अतुल शर्मा के कर कमलों द्वारा उद्घाटन कर किया गया।
इस अवसर पर मशहूर कैलीग्राफर मो0 फारूक खां एवं तैय्यबा परवेज़ खान ने छात्राओं को सुन्दर और आर्टिस्टिक तरीक़े से लिखने के हुनर सिखाये।छात्राएं पूरे जोश व उमंग के साथ इस कार्यशाला में बढ़ चढ़ प्रतिभाग किया तथा पेपर पर क़लम और रोशनाई के साथ सुन्दर लिखने के प्रयास किये।
इस मौक़े पर प्राचार्य ने उर्दू विभाग द्वारा आयोजित इस वर्कशाप की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन कराये जाते रहना चाहिये ताकि छात्राएं अच्छा पढ़ने के साथ-साथ अच्छा लिखना भी सीखें ताकि टापिंग,डिज़ाइनिंग एवं अन्य कार्यो में इस का प्रयोग कर रोज़गार परक बना सकें।छात्राओं में अहिला,सनम,सनुबर,शबीना सायमा,इकरा,रूहम,फिज़ा,अनम ने खूबसूरत कैलीग्राफी के नमूने प्रस्तुत किये।इस अवसर पर उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ रज़िया परवीन एवं असि0 प्रो0 डा0 इफ्तेखार अहमद कादरी ने छात्राओं का विशेष सहयोग करते हुए छात्राओं की हौसला अफ़ज़ाई की।अन्त में प्राचार्य डा0 अतुल शर्मा ने छात्राओं के कार्यो का निरीक्षण कर उनकी मेहनत की सराहना के साथ उज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here