थाना शाहबाद में गांव के बाहर व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,पत्नी ने दी दो के ख़िलाक नामज़द तहरीर।
रामपुर(मुजाहिद खान): थाना शाहबाद क्षेत्र में बरखेड़ा गांव निवासी आराम सिंह का शव गांव के बाहर मिलने से हड़कम्प मच गया।जिसकी सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना शाहबाद के गांव बरखेड़ा निवासी आराम सिंह का शव गांव के बाहर मिलने पर परिजनों का आरोप है कि बीती रात गांव के ही दो युवक के साथ गए थे देर रात तक वापस घर न आने के बाद परिवार वालों ने ढूंढने का प्रयास किया।
लेकिन सुबह उनका शव गांव के बाहर पड़ा मिलने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया और म्रतक की पत्नी की ओर से गांव के ही मेघराज और अनोखे को नामजद करते हुए तहरीर दी जिस पर पुलिस ने दोनो के ख़िलाक मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।परिजनों का कहना है कि बीती रात आराम सिंह गांव के मेघराज और अनोखे के साथ गए थे जिन से पहले भी उनका विवाद रह चुका है।
जिस पर सीओ श्रीकांत प्रजापति का कहना है कि थाना शाहबाद के अंतर्गत बरखेड़ा गांव के बाहर ग्राम निवासी आराम सिंह का मृत शरीर मिला है इस मामले में उसकी पत्नी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि पुरानी रंजिश के चलते गाँव के दो लोगों ने उसकी हत्या की है। पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.facebook.com/jadidnews.in) पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news) पर भी फॉलो कर सकते हैं.)


























































