भारत सरकार द्वारा जारी की गयी डिजिटल ऐप ‘DigiLocker’ को करें डाउनलोड।
भारत सरकार द्वारा जारी की गयी डिजिटल ऐप ‘DigiLocker’ को करें डाउनलोड।

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इम्पैक्ट कॉलेज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

भारत सरकार द्वारा जारी की गयी डिजिटल ऐप ‘DigiLocker’ को करें डाउनलोड।

सभी को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित दिलवाई गयी शपथ।

रामपुर(मुजाहिद खान):सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,थूनापुर में प्रोग्राम आयोजित किये गए।
कार्यक्रम के मुख्य आतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी केमरी अशोक कुमार पाण्डेय तथा विशिष्ठ अतिथि भोट थाना अध्यक्ष योगिंदर सिंह रहे।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत प्रस्तुत किये गये जिसमें सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नाटक,गीतों के माध्यम से जनता को जागरूक करना तथा स्पीच के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियम इत्यादि पर विचार प्रकट किये गये।इससे पूर्व छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गयाI
इस मौक़े पर मुख्य आतिथि सीओ केमरी अशोक कुमार पाण्डेय ने विस्तार से सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों और रोड पर सुरक्षित रहने के गुर भी सिखाये।उन्होंने बताया कि वाहन चलाते समय हर हालत में हेलमेट,सीट बेल्ट,साइड मिरर का इस्तेमाल करना चाहिये तथा किसी को भी वाहन चलाते हुए हैडफोन,मोबाइल फोन इत्यादि का प्रयोग नहीं करना चाहियेIरोड पर चलते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन शत प्रतिशत करना चाहियेI
विशिष्ठ अतिथि ने वाहनों की फिटनेस तथा कागजात पूरे रखने पर खास जोर दिया तथा किसी दुर्घटना की स्थिति में किन किन इमरजेंसी नंबरों पर काल की जाए इसकी जानकारी भी दी तथा महिलाओं को यातायात के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिये इस पर भी प्रकाश डाला।
चेयरमैन सुल्तान सैफी ने कॉलेज द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इम्पैक्ट कॉलेज द्वारा सड़क सुरक्षा के बारे में चलाये जा रहे अभियान की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने छात्र छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि सभी अपने मोबाइल में अपने इमरजेंसी नंबर ज़रूर अपडेट रखें जिससे किसी दुर्घटना की स्थिति में परिजनों को आसानी से सूचना दी जा सके।इसके अलावा भारत सरकार द्वारा जारी की गयी डिजिटल ऐप ‘DigiLocker’ ज़रूर डाउनलोड करें और इसमें अपने सभी सरकारी डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर के रखें इस ऐप के द्वारा दिखाये गये प्रपत्र सभी विभागों में मान्य हैं।
इसके बाद वरिष्ठ प्रवक्ता यासमीन जैदी द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित शपथ दिलवाई गयी।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर सरताज अहमद,शिखा शर्मा,सुशील कुमार,यासमीन जैदी,नगमा सहर,नगमा बी,हुमैरा खान,अनिल कुमार,मो० आरिफ़,अनीस खान,धर्मेन्द्र सिंह,संजीव कुमार,युसूफ अली,मेहताब,रमनदीप कौर,यासिर खान आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंकिता राणा व उमरा इदरीस ने किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक ^(https://jadidnews.in/goto/https://www.facebook.com/jadidnews.in) पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर ^(https://jadidnews.in/goto/https://twitter.com/jadid_news) पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here