किसान आंदोलन से साबित हो गया कि बीजेपी सरकार किसान मजदूर मजलूम विरोधी तानाशाही सरकार- रजत कुमार

शाहाबाद (रामपुर) किसान आंदोलन से यह साबित हो चुका है की बीजेपी सरकार जनविरोधी किसान मजदूर मजलूम विरोधी सरकार है और हिंदू राष्ट्र बनाने के चक्कर में देश के किसान गरीब और दलित को मारने पर तुली पड़ी हैं सरकार ने पूरे भारत देश को खतरे में डाल दिया और पूरे भारत देश की अर्थव्यवस्था ही नहीं गरीब मजलूम मजदूर प्रत्येक भारतीय की कमर तोड़ कर रख दी।
वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष व बसपा के पूर्व जिला प्रभारी रजत कुमार ने कहा आंदोलन करना देश के हर एक का अधिकार है और आंदोलन होता ही जब है तब सरकार की नीतिया जनता के खिलाफ हो । किसान आंदोलन होता ही नही अगर सरकार में बैठे तानाशाह ऐसा बिल न लेकर आये होते तो अगर सरकार चाहे तो आंदोलन बापस भी हो सकता है लेकिन ये तानासाही छोड़ के किसानों और गरिबी की तरफ देखे तो लेकिन ये सरकार अंग्रेज़ हुकूमत की तरह है साथ साथ कहा यदि सरकार किसान विरोधी बिल वापस नहीं लेती है तो रामपुर में भी आंदोलन करने को कहा और सहयोग देने के लिए भी आह्वान किया ।

रजत ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के चक्कर में लगी हुई है क्या इसका समाधान हिंदू राष्ट्र है यदि हिंदू राष्ट्र ही है तो भारत के पड़ोसी नेपाल से हिंदू राष्ट्र देश है लेकिन वहां के लोग भारत में हींग और शिलाजीत बेचते हुए गली-गली घूमते फिरते हैं और चौकीदारी का नौकरी की तलाश में दर-दर भटकते हैं देश की जनता को भारतीय जनता पार्टी और इसके सहयोगी संगठन गुमराही के रास्ते पर ले जा रहे हैं।

जिससे तमाम भारत देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई और पूंजी पतियों को लगातार मालदार कर दिया गरीब जनता का मजदूर मजलूम किसानों का खून चूसने पर लगी हुई है। और कुछ पूंजी पतियों को अरबों खरबों रुपया भेंट चढ़ा रही है पूरा देश आज बेरोजगार हो चुका है और भुखमरी की कगार पर खड़ा हुआ है। भारत कृषि प्रधान देश कहा जाता है।

आज उनके रास्तों में जैसे किसी देश का बॉर्डर हो ऐसे दिल्ली में बॉर्डर पर कांटे कटीली और डिवाइडर ही नहीं रुकावटें खड़ी कर दी है जिससे तमाम आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इससे साबित हो रहा है कि भारतीय संविधान पूर्ण तरह से खतरे में हैं और लोकतंत्र की धज्जियां सरकार मोदी सरकार योगी सरकार जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । साथ साथ ही मांग की रामपुर से किसान आंदोलन में नवदीप सिंह और कश्मीरी सिंह ने अपनी जान गबाई है उनके परिवार को 50 50 लाख और एक एक परिवार कर सरकारी नौकरी दी जानी चाइये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here