हमीद उर रहमान क्लब ने जीता एमआईएमटी स्टेट हॉकी टूर्नामेंट।
हमीद उर रहमान क्लब ने स्टूडेंट्स क्लब को 3-2 से हराकर किया ट्रॉफी पर कब्ज़ा।
रामपुर(मुजाहिद खान):आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे स्टेट हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हमीद उर रहमान क्लब और स्टूडेंट्स क्लब के बीच में खेला गया।जिसे हमीद उर रहमान क्लब ने 3-2 से अपने नाम कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।
आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे एमआईएमटी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि एमआईएमटी के डायरेक्टर डॉ0 शादाब अली खान और गेस्ट ऑफ ऑनर जनरल मैनेजर इंडस्ट्री एस के शर्मा रहे।
मैच के हाफ टाइम में मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया।
इसके साथ ही हमीद उर रहमान क्लब के ओर से बिलाल ने तीन गोल कर शानदार खेल का प्रदर्शन कर फाइनल जीता।इस अवसर पर मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ ऑनर ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर और खिलाड़ियों को शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया।अपने सम्बोधन में दोनों मेहमानों ने अपने सम्बोधन में खेल की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालने के साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।जबकि मैच की अंपायरिंग इमरान और नगेंद्र ने की वहीं टेक्निकल का भार राकेश कुमार श्रीवास्तव मोहम्मद उमर मोहम्मद उज़ैर ने संभाला।
अंत में आईडीए स्पोर्ट्स एकेडमी के सेक्रेटरी मोहम्मद वकार ने टूर्नामेंट के सफलता पूर्वक समापन पर सभी टीमों और खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया तथा उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इसके साथ ही मुख्य अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और सभी मीडिया बंधुओं को सम्मानित करने के साथ शुक्रिया अदा किया।



























































